Vande Bharat Express : रांची से वाराणसी के लिए चलने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 20887 रांची-वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस जिसका रूट २१ फरवरी से बदलने जा रहा है आपको बता दे की यह ट्रेन जो की पहले से गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते चलती थी वो अब गया, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते चलेगी दरअसल अगर इसके रीजन की बात करें तो डीडीयु मंडल के काष्ठा स्टेशन पर यार्ड के विकास कार्य के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल ने यह बदलाव किया गया है.
इसके चलते कई ट्रेन को भी रद्द करने करने का निर्णय लिया गया है जैसे की गाड़ी संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस जो की इस महीने में आगामी 25 और 26 फरवरी को रद्द रहेगी इसी तरह ट्रेन नंबर गाड़ी संख्या 12826 आनंद विहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 26 फरवरी को नहीं चलेगी वहीँ गाड़ी संख्या 18309 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 25 फरवरी को रद्द किया गया है. वहीँ इस ट्रेन के रद्द होने से यात्री को परेशानी का सामना करना पर सकता है.
यह बदलाव नॉन इंटरलॉकिंग कार्य केचलतेकी गई है वहीँ रेलवे ने लोगों से अनुरोध किया है और कहा है की यात्रा करने से पहले एक बार जरूर लेटेस्ट अपडेट के बारे में जान ले ताकि किसी भी परेशानी होने से आप बच सके वहीँ कई ऐसे ट्रेन भी है जो की समान्य जैसे ही दुरी तय करेगी जिनमें की गाड़ी संख्या 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस जो की दिनांक 23 फरवरी को हटिया के बजाय राउरकेला तक पूरी दूरी तय करेगी.
वहीँ जिन ट्रेन के रूट में बदलाव किये गए है उनमें गाड़ी संख्या 18101 टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस जो की दिनांक 26 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग मुरी के स्थान पर चुनार, वाराणसी, लखनऊ होकर चलाई जायेगी इसके अलावा ट्रेन नंबर 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 26 फरवरी को वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, झांसी, इटारसी से होकर चलेगी.