Special Train : महाकुम्भ मेला के लिए देश के कोने-कोने से रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेन चला रही है कहीं भी यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए लगातार रेलवे बेहतर से बेहतर वयवस्था कर रही है आपको बता दूँ की इसी कड़ी में अब रेलवे के द्वारा कई जाघ से स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान कर दिया गया है जिनमें की नईं दिल्ली जंक्शन के प्लातेफ़ोर्म नंबर 5 स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया गया है.

जो की इसके अलावा बिहार से भी लगातार स्पेशल पे स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है और आज के दिनों में अत्यधिक लोग बिहार से ही लगातार जा रहे है रेलवे ने सिअल्दः से टुंडला के लिए महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान कर दिया है जो की दिनांक 21 फरवरी 2025 को गाड़ी संख्या 03105 सियालदह-टुंडला स्पेशल ट्रेन सुबह के 08:10 बजे सियालदह स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन सुबह 06:30 बजे टुंडला जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी.

इसके आलवा यह ट्रेन वापसी में दिनांक 22 फरवरी 2025 को गाड़ी संख्या 03106 टुंडला-सियालदह स्पेशल ट्रेन जो की सुबह के 11:20 बजे टुंडला जंक्शन स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन दोपहर के 01:00 बजे सियालदह स्टेशन पहुंचेगी वहीँ इस ट्रेन के कोच में 16 थर्ड एसी और 2 जनरेटर कार एवं गार्ड कोच लगाये जायेंगे

यह ट्रेन रास्ते में कई छोटे-मोटे स्टेशन पर रुकते हुए जायेगी जिनमें की बर्द्धमान जं, दुर्गापुर, आसनसोल जं, धनबाद जं, गोमो जं, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा जं, गया जं, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑनसोन, सासाराम जं, भभुआ रोड, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन, फतेहपुर, गोविंदपुरी जं और इटावा जंक्शन का अनाम शामिल है.

जबकि बिहार के समस्तीपुर डिविजन के रक्सौल जंक्शन से मुम्बई LTT के लिए महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन यह ट्रेन शाम 04:30 बजे रक्सौल से खुलेगी और मुम्बई LTT स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी और सबसे ख़ास बात यह की इस ट्रेन में सिर्फ और सिर्फ जनरल क्लास के ही कोच होंगे.