Overview:
: Galaxy F56 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है.
: Galaxy F56 5G दो वेरिएंट्स में आता है.
दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने इंडियन मार्केट में अपना नया F सीरीज स्मार्टफोन Galaxy F56 5G लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस फोन में बढ़िया डिजाइन और Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन दी गई है. जिससे इस फोन को शानदार लूक मिलता है.
Samsung Galaxy F56 5G फोन के साथ 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 6 जनरेशन तक Android OS अपडेट भी मिलने वाला है. जिससे Samsung Galaxy F56 5G कई सालों तक आराम से चलेगा. वो भी बिना फंसे.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Galaxy F56 5G में डिस्प्ले की बात करे तो फोन में 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED+ डिस्प्ले दिया गया है. Galaxy में यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है. Samsung के इस फोन की मोटाई केवल 7.2mm है, यानी की यह फोन कंपनी का अभी तक के पतले फोन्स में से एक है.
वही बहुत ही कम कीमत में लॉन्च हुआ Vivo V29 Pro 5G फ़ोन, इस फोन में 4600mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाला चार्जर देखने को मिलेगा. कंपनी के इस फोन की कीमत 38,699 रुपये है.
Samsung के इस फोन में नया Exynos 1480 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB LPDDR5X RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. कंपनी का यह फोन One UI 7 पर चलता है, जो Android 15 पर काम करता है.
Samsung Galaxy F56 5G में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है जिसमें OIS यानी की ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और नया Portrait 2.0 मोड शामिल है. फोन में सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Samsung का यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को 30fps पर 10-bit HDR के साथ आसानी से कर सकता है.
Samsung Galaxy F56 5G में बैटरी की बात करे तो इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, यह फोन 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यानी की फोन फास्ट चार्ज होगी.
Samsung Galaxy F56 5G दो वेरिएंट्स में आता है. जिसमे पहला 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट जिसकी कीमत 27,999 हजार है, और दूसरा 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला जिसकी कीमत 30,999 हजार रुपये है.
कंपनी का यह फोन दो कलर में आता है जिसमे ग्रीन और वायलेट शामिल है.