Overview:
: Realme GT 7 में 120W के फास्ट चार्जर और 7000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी.
: Realme GT 7 की कीमत 40 हजार से ज्यादा हो सकती है.
: Realme GT 7 फोन 12GB तक का RAM और 256GB तक का स्टोरेज में आ सकता है.
अगर आप गेम खेलने के शौकीन है तो आपके लिए यह फोन सबसे बढ़िया रहने वाला है. दोस्तों अगले सप्ताह दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी Realme अपने GT 7 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. बता दे की कंपनी की तरफ से 27 मई को GT 7 सीरीज भारत के साथ-साथ ग्लोबली लॉन्च हो सकता है.
यह लॉन्च इवेंट फ्रांस के पेरिस में किया जाएगा. इस इवेंट में Realme GT 7 सीरीज में दो मॉडल लॉन्च होने वाली है, जिसमे GT 7 और GT 7t शामिल है.

सैमसंग लेकर आ रहा Samsung Tri-Fold Smartphone, Samsung के इस फोन की खास बात यह है की ये Tri-Fold फोन टैबलेट में बदल सकता है. ये फोन अभी लॉन्च सिर्फ South Korea और China में होगा. एक रिपोर्ट के अनुसार Samsung Tri-Fold Smartphone की कीमत ₹2,56,000 से ₹2,98,000 के बीच हो सकती है.
Realme GT 7 में क्या है खास
Realme GT 7 सीरीज में गेमर्स के लिए खास रहने वाली है. जोकि कंपनी की तरफ से गेमर्स के लिए इसमें कई दमदार फीचर्स दिए हैं. आपको बता दे की GT 7 में गेमर्स आराम से 6 घंटे तक गेम खेल सकते हैं. और तो और दोस्तों फोन को ठंडा रखने के लिए कंपनी ने स्मार्टफोन में Graphene Cover IceSense Design दिया है.
सबसे खास बात यह है की इस डिजाइन के साथ यह इंडस्ट्री में पहला स्मार्टफोन होने वाला है. Realme GT 7 में हैवी प्रोसेसर दिया गया है. और फोन का लुक Slim और स्टाइलिश रहने वाला है. फोन में गेम के बीच MultiTasking के लिए इस मॉडल में स्पीड और स्मूद इंटरेक्शन मिलने वाला है. आपके जानकारी के लिए बता दे की अभी तक फोन के फीचर्स को लेकर कंपनी की तरफ से आधिकारिक जानकारी सामने नही है.
Realme GT 7 स्पेसिफिकेशन
Realme GT 7 फोन में गेमर्स के लिए खास 144Hz रिफ्रेश रेट और 6,000nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.78-inch की OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा. Realme के इस फोन में कैमरे की बात करे तो इसमें डुअल रियर कैमरा जिसमें IMX 906 OIS का AI प्राइमरी और 50MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा.इसके अलावा इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा सेल्फी के लिए मिलने वाला है.
Realme के इस फोन में MultiTasking जबकि गेम के लिए MediaTek Dimensity 9400e का दमदार प्रोसेसर दिया गया है, इतना ही नही दोस्तों यह Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम कर सकता है.
Realme GT 7 के बैटरी की बात करे तो इसमें 7000mAh की तगड़ी बैटरी मिलने वाला है. और तो और फोन में 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाला है. यह फोन 12GB तक का RAM और 256GB तक का स्टोरेज में आने वाला है.
Realme GT 7 के कीमत की बात करे तो इस फोन की कीमत 40 हजार से ऊपर हो सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन की कीमत की घोषणा नही की है.