Vivo T2 Pro 5G : विवो कम्पनी आज भारतीय बाज़ार में आज अपनी अलग पहचान बनाये हुए है वहीँ विवो अपने दमदार कैमरा और बैटरी के लिए जानी जाती है दरअसल आज के इस खबर में हम बात करने वाले है विवो के शानदार फ़ोन Vivo T2 Pro 5G के बारे में..
दरअसल आपको बता दे कि विवो की यह फ़ोन में कई तरह के बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले है जिनमें की यह मोबाइल में आपको 6.78 इंच का बड़ा साइज में डिस्प्ले मिलने वाला अहि जो की बेहतर माना जाता है.
Vivo T2 Pro 5G का हाईलाइट…
- RAM – 8 GB RAM
- Camera – 64 MP + 2 MP
- Front Camera – 16 MP
- Battery – 4600 mAh
- Storage – 128 GB
- Charger – Flash Charging
विवो की यह मोबाइल उन लोगों के लिए ख़ास हो सकता है जो की कम बजट में बेहतरीन फोन मिलने का मौका हो सकता वहीँ फोन काफी पतला हॉग आप इसे आराम से अपने पॉकेट में डाल सकते है अगर वजन की बात करें तो इसका वजन कुल 176 ग्राम का होगा.
सेम बजट में आप और कई फोन ले सकते है…

Vivo T2 Pro 5G के जो टॉप कम्पीटीटर है उनमें iQOO Z7 Pro जिसका कीमत Rs. 18,499 रुपया है वहीँ दूसरी मोटरोला की जो फोन है Motorola Edge 40 Neo उसका कीमत Rs. 19,996 रूपये है. और तीसरे नंबर पर लिस्ट में नाम है विवो के vivo T3 जिसका कीमत Rs. 18,499 रुपया है.
अगर आप किसी ऐसे फोन की तलाश में है जो की एक बार चार्ज करने पर अगले 2 से 3 दिनों तक चले तो ऐसे में आपको विवो की Vivo V26 Pro 5G ले सकते है इस मोबाइल का कैमरा और बैटरी दोनों दमदार बताई जाती है.
साथ ही आखिरी में अगर इसकी कीमत की बात किया जाए तो विवो के इस मोबाइल की कीमत ₹26,200 रूपये ऑनलाइन प्लेटफार्म फिलिप्कार्ट पर है लेकिन अगर चाहे तो इसके ऑफर का लाभ भी आसानी से उठा सकते है.
जिसमें की आपको Axis Bank के क्रेडिट कार्ड पर 5% की भारी बैंक डिस्काउंट मिलने वाली है. वहीँ आप चाहे तो अगर आपके पास बजट नहीं है तो EMI पर भी ले सकते है जिसमें की आपको ₹2,378 रुपया हर महीने का देना होगा और 12 महीने में आपकी हो जाएगा यह मोबाइल.