खबर आ रही है की भारत में Simple One के एक नई electric स्कूटर लांच हो गई है. इसका नाम Simple One S Electric Scooter है. अब Honda Activa electric, TVS iQube, Bajaj Chetak 3501 को कड़ी टक्टीकर मिलने वाली है.
इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है. आपको बता दें की नई नई लांच होने वाली Simple One S अपने पिछले वाली वर्शन Simple dot one का एक्सटेंडेड वर्शन है. dot one की कीमत 1.40 Lakh है.
Indian Driving Cycle के रिपोर्ट के अनुसार इसमें 3.7kWh की फिक्स्ड बैटरी लगी हुई है. इतनी तगड़ी बैटरी के कारण ही फुल चार्ज होने के बाद 181 किमी तक की रेंज देती है. स्कूटर में 8.5kW का PMSM मोटर है.
इस स्कूटर में 35 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी मिलता है. डिजाइन की बात करें तो यह स्कूटर सिंपल वन के जैसा ही है. सिंपल वन एस चार रंगों में उपलब्ध है. ये रंग हैं: ब्रेज़ेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट, ऐज़्योर ब्लू और नम्मा रेड.
यह Simple One S स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 181 किमी की रेंज देने का दावा कर रही है. जल्दी ही इस स्कूटर को 15 डीलरशिप के पास उपलब्ध करवाया जा सकता है.
One S की कीमत ₹1.40 लाख है. मतलब दोनों की कीमत समान है. जिनके पास पूरा पैसा नहीं है वो 4,313 रुपया का EMI पर 3 वर्षो वाली प्लान पर खरीद सकता है.
Simple One S Electric में 7 इंच का टच स्क्रीन TFT डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन सपोर्ट करता है. स्कूटर में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी है.
इसमें चार राइड मोड्स हैं. ये मोड्स हैं: इको, राइड, डैश और सोनिक. बड़ी तेजी से यह स्कूटर रफ़्तार पकड़ लेती है. 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर सिर्फ 2.5 सेकंड में पहुंचा सकता है.