अभी चंडीगढ़ में Sjoba Rally होने वाली है. इसी में शामिल होने के लिए Hero MotoCorp ने अपनी इस बाइक की नई वर्शन लांच की है.
XPulse 210 Rally Factory एक मॉडिफाइड बाइक है. इसमें बाइक में ऊंची सस्पेंशन लगाई गई है. Rally-स्टाइल फ्लैट सीट भी इसमें उपलब्ध होंगे.
इस बाइक में 210cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन है. इसके अलावा छोटा हेडलाइट असेंबली है. कस्टम एग्जॉस्ट भी लगाये गए है.
कीमत इस हीरो की बाइक की ₹1.76 लाख से ₹1.86 लाख है. सभी शहरों एम् अलग अलग कीमत होगी. EMI पर 5,522/महीने पर मिलेगी.
हीरो कंपनी की और भी बाइक है जैसे : 1. XPULSE 210 210 cc engine 2. XTREME 250R 250 cc engine
रैली में प्रदर्शन: Hero Factory टीम इस बाइक Hero XPulse 210 Rally Factory Bike का उपयोग Sjoba Rally में करेगी. इसलिए में Rally-प्रेरित फीचर्स शामिल किये गए है.
इस बीके की फर्स्ट लुक सामने आते ही लोगो में उत्साह आ गया है. 21 इंच का फ्रंट और 18 इंच का रियर Maxxis नॉबी टायर बेहतर ग्रिप के लिए लगाये गए है.
Hero Xpulse 210 Rally में एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप है. किट में फ्लैट सीट, नॉबी टायर. कस्टम फ्री-फ्लो एग्जॉस्ट, स्टील बाश प्लेट और ऑफ-रोड फुटपेग्स शामिल हैं.