पिछले वर्ष अक्टूबर 2024 में Oppo Find X8 फ़ोन लांच हुआ था. अब OPPO इससे आगे का वर्शन लांच कर रही है.
पुराने वर्शन की अब न्यू अपडेटेड फ़ोन की कुछ फीचर इन्टरनेट पर लीक हो गई है. यह फ़ोन Oppo Find X8s और Find X8s+ है.
आपको बता दें की Oppo Find X8s और Find X8s+ के फीचर में Dimensity 9400+ चिपसेट दिया जाएगा. MediaTek इस फ़ोन को अप्रैल महीने में लांच करेगा.
Oppo के नए वाले स्मार्टफ़ोन में शानदार बैटरी दी जाएगी. पुराने वाले वर्अन में 5630mAh बैटरी दी गई थी. अब इस फ़ोन में ज्यादा बैटरी का आप्शन होगा.
इस नए वाले Find X8s फोनेमे में 6.3-इंच की डिस्प्ले स्क्रीन होने की उम्मीद है. दूसरा वर्शन Oppo Find X8s+ में 6.59-इंच की स्क्रीन होगी. दोनों फोन 80W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे.
पिछले वाले फ़ोन में Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया था. इस बार Oppo Find X8s और Find X8s+ में अपडेटेड प्रोसेसर दिया जाएगा. इन स्मार्टफोन में IP69 रेटिंग दी जाएगी.
इस फ़ोन की बॉडी कुछ इस तरफ बनाई गई है की यह फोन पानी और धूल से सुरक्षित रहेगी. Oppo Find X8s और Find X8s+ में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा.
6.3-इंच डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा स्लिम डिजाइन (8.15mm से कम मोटाई, 187 ग्राम से कम वजन)