पिछले कुछ सालों से फरवरी के महीने से ही गर्मियां शुरू हो रही है. इस साल भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है. बीते दिन यानी की बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री के स्तर को पार कर गया. जोकि 2025 में पहली बार तापमान 30 डिग्री के पार पहुंचा है. ध्यान देंने वाली बात यह है की 2009 से 2025 के बीच 9 बार तापमान 30 डिग्री के स्तर को फरवरी में ही पार कर गया है.

  • फरवरी में कई राज्यों का तापमान 30 डिग्री के ऊपर
  • दिल्ली में अगले दो दिन बारिश की संभावना 
  • बिहार में पारा 30 डिग्री से नीचे

इसके अलावा 2023 और 2021 में यह 33 डिग्री तक पहुंच गया था. दोस्तों बीते बुधवार की सुबह बादल दिखाई दे रहे थे. हालांकि ठंड हर दिन के मुकाबले कम थी. लेकिन जैसे जैसे दिन आगे बढ़ा धूप तेज होती चली गई. और तो और अधिकतम तापमान बढ़कर 32.4 डिग्री पर पहुंच गया. यह तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री अधिक है.

देश के विभिन्न शहरों का तापमान

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग का कहना है की सुबह के समय धुंध रहेगी. साथ ही बादल भी छाए रहेंगे. और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. इसके अलावा जमीनी सतह पर तेज हवाएं चलेंगी. दिल्ली में हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है. और अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रहने की संभावना है. दिल्ली में 28 फरवरी को भी हल्की बारिश की संभावना है.

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में भी मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही बागपत, मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ समेत कई जिलों में बादल गरजने के साथ ही बिजली चमकने की भी संभावना है. कहा जा रहा है की यूपी में बारिश का सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रह सकता है.

बिहार का मौसम

बिहार में भी धीरे धीरे गर्मी बढ़ रही है. बिहार में तो फरवरी में ही तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बिहार के तापमान में और बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा बिहार में हल्की बारिश की भी संभावना है. बिहार में 28 फरवरी और 1 मार्च को कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है.

मुंबई में भयंकर गर्मी

माया नगरी में भी इस बार भयानक गर्मी पड़ने वाली है. जोकि मौसम विभाग का कहना है की मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर और रत्नागिरी जिलों में बढ़ते तापमान के कारण सीजन की शुरुआत में ही भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में गर्म और उमस भरे मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है.