Overview:
: 8 GB के साथ बाज़ार में तहलका मचा रही Vivo T2 Pro
: रियर कैमरा 64MP + 2MP का मिलेगा
: 4600mAh की बैटरी एवं 66W फास्ट चार्जिंग
Vivo T2 Pro 5G : बाज़ार में एक से एक बेहतरीन मोबाइल अक्सर आते रहती है इसी कड़ी में Vivo ने भी अपना बढ़िया और तगड़ा स्मार्टफोन लांच किया है दरअसल हम आज के इस पोस्ट के माध्यम से जानने वाले है विवो के बेहतरीन स्मार्टफोन Vivo T2 Pro के बारे में…
Vivo T2 Pro का Key Space :
- RAM – 8 GB
- ROM – 256 GB
- Display – 6.78 inch
- Front Camera – 64MP + 2MP
- Battery – 4600 mAh Battery
- Browse Type – Smartphones
- Model Number – V2321

कैमरा के आप हो जायेंगे मुरीद…
Vivo के इस मोबाइल में शानदार कैमरा दिया गया है दरअसल Vivo T2 Pro में जो कैमरा दी गई है यह 64 मेगा पिक्सल का शानदार कैमरा है वहीँ इस फोन की रियर कैमरा 64MP + 2MP है जबकि फ्रंट कैमरा 16MP Front सेल्फी कैमरा दिया गया है.
यह कैमरा से आप अच्छे से एचडी क्वालिटी में विडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है विवो की यह मोबाइल Vivo T2 Pro की एक और खासियत बताई जाती है की यह मोबाइल कम रौशनी पर भी बेहतरीन फोटोग्राफी आसानी से कर सकती है.
Vivo T2 Pro की दमदार बैटरी…
Vivo के यह सेट Vivo T2 Pro में शानदार बैटरी दी गई है आपको बता दे की इस मोबाइल फ़ोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है और इसके अलावा 66W फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है वहीँ इसके बारे में दावा किया जाता है की इस चार्जर से आप 30 मिनट से भी कम समय में 50% तक फोन आसानी से चार्ज कर सकते है.
आखिरी में विवो के इस मोबाइल की अगर कीमत की बात की जाए तो विवो के यह मोबाइल को आप ऑनलाइन प्लेटफार्म फिलिप्कार्ट पर से मात्र ₹25,851 रूपये में खरीद सकते है आप चाहे तो emi का भी सुविधा ले सकते है अगर आपके बजट में यह मोबाइल फिट नहीं बैठता है तो…