Overview:
: मिलेगा बेहतर रैम और स्टोरेज
: कम कीमत में कई बड़े फीचर्स
: बेहतरीन कैमरा क्वालिटी
Vivo Mobile अपने दमदार बैटरी के साथ बेहतरीन कैमरा के लिए जानी जाती है आपको बता दे की विवो अक्सर कई सारे ऐसी फोन लांच करते रहती है जिससे की लोग कम्पनी के तरफ आकर्षित होते है दरअसल आज हम आपको बताने वाले है Vivo S52 Pro फ़ोन के बारे में…
सबसे पहले विवो के इस मोबाइल की बैटरी के बारे में अगर हम बात करें तो Vivo S52 Pro में आपको दमदार बैटरी मिलेगी जो की 6900mAh की मजबूत बैटरी होगी और खास बात यह है की इसके साथ में आपको 120W फास्ट चार्जिंग भी दिया जायेगा.
और इससे आप अपने फोन को आसानी कम से कम समय में चार्ज कर पायेंगे और दो दिनों तक बिना किसी झंझट के उपयोग कर पायेंगे. यह उन लोगों के लिए भी खास हो सकता है जो लोग गेम के शौक़ीन है क्यूंकि इसकी बैटरी देख आपका मन प्रसन्न हो जाएगा.
इस फोन के बारे में दावा किया जाता है की यह मोबाइल कम समय मतलब की २० मिनट से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाती है और 2 दिन तक चलती है.
साथ ही Vivoकी एक फोन है Vivo T4 5G इसके बारे में बताया जाता है की यह मोबाइल 90W की चार्जर के साथ आती है और इसकी बैटरी क्षमता 7,300mAh की होती है जो अपने आप में बहुत है.
क्या होगी विवो फोन का डिस्प्ले…
Vivo S52 Pro में बेहतरीन कर्व डिस्प्ले दिया गया है यह मोबाइल AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास भी रहता है जो की आपके फोन को मजबूत बनाता है और जल्दी टूटने से यह बचाता है.
विवो के इस मोबी के डिस्प्ले 6.6 इंच का पूरा अम्लोएद डिस्प्ले होता है जो की इस डिस्प्ले पर 4K वीडियो आप बहुत आराम से देख सकते है. साथ ही गेमिंग के लिए भी इस डिस्प्ले को बढिया माना गया है.

अगर कैमरा की बात करें तो इस मोबाइल को आप एक बेहतरीन कैमरा वाला फोन के तहत खरीद सकते है. इसका कैमरा 200MP प्राइमरी कैमरा, 16MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 8MP डेप्थ सेंसर, 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आती है रिकॉर्डिंग की बात करें तो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 50X डिजिटल ज़ूम भी मिलेगा.
Key Space :
- RAM – 8GB/12GB/16GB
- Storage – 128GB/256GB/512GB
- Bettery – 6900mAh
- Display – 6.6inch
- Price – ₹25,000 से ₹28,000
- Launch Expect Date – By the end of 2025