Vivo V26 Pro 5G : विवो फ़ोन आज के समय में किसी परिचय का मोहताज नहीं है अपने ब्रांड को तेजी से अपने ग्राहकों के बीच पंहुचाने वाली यह पहली मॉडल बन चुकी है vivo की लेटेस्ट फ़ोन की बात करें तो विवो ने अपने ग्राहकों को इस समय vivo V50 के रूप में शानदार फ़ोन लांच किया है.

हलांकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है विवो के Vivo V26 Pro 5G फ़ोन के बारे में यह मोबाइल अपने आकर्षक लुक से सबको अपनी ओर आकर्षित करती है और ख़ास बात यह है की इसमें कैमरा के साथ-साथ रैम और स्टोरेज भी बेहतरीन मिलती है जिसमें की 12 GB की शानदार रैम और 256 GB की स्टोरेज मिलती है.

Vivo V26 Pro 5G मोबाइल की Specifications

सैमसंग की शानदार स्मार्टफोन

वहीँ पिछले दिनों सैमसंग ने भी बाज़ार में एक शानदार फ़ोन SAMSUNG Galaxy F06 5G लांच किया था जो की आपको 4,000 रूपये की बड़ी डिस्काउंट पर मिलेगी वो भी महज 9,999 रूपये में आपको यह मोबाइल मिलेगी..

अगर बात करें Vivo V26 Pro 5G स्मार्टफ़ोन की तो विवो के इस मोबाइल की डिस्प्ले 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले होने वाली है एवं 120Hz के रिफ्रेश रेट में देखने को भी आसानी से मिलेगी इसके अलावा इसके अन्दर Snapdragan 730 के प्रोसेसर भी सपोर्ट करने को मिलेगी.

इस फ़ोन की अगर अलग-अलग चीजों की बात अक्रें तो उनमें इस फ़ोन का कैमरा 32 MP, Primary Camera है जबकि बैटरी की क्षमता 4800 mAh है वहीँ 100W के चार्जर से यह बहुत फ़ास्ट चार्ज होती है यह 5 जी मोबाइल बहुत बेहतरीन इन्टरनेट स्पीड आपको प्रदान करने वाली है.

आखिरी में अगर इसके कीमत की बात करने से पहले VIVO के V Series में और कई से दमदार स्मार्टफोन है जिसके बारे में आपको जान लेनी चाहिए निचे एक तस्वीर हमने लगाईं है जिनमें कुछ विवो के वी सीरिज के फोन के नाम एवं प्राइस तय किये गए है.

Vivo V Series

अब Vivo की यह मोबाइल Vivo V26 Pro 5G की कीमत की चर्चा आकर लेते है यह फ़ोन आपको बाज़ार में इन हैण्ड 30, 000 रुपया में मिलने वाली है वहीँ इसके साथ ही इस मोबाइल में आपको 1 Year Manufacturer Warranty भी मिलेगी.