Vivo T2 Pro 5G : Vivo बाज़ार में अपना नया फ़ोन लगातार ला रही है अपने ग्राहकों की डिमांड पूरा कर रही है खासकर Vivo कैमरा और बैटरी के दम पर लोगों के दिलो पर राज कर रही है हाल ही में विवो ने एक शानदार फ़ोन लांच किया है जिसका नाम Vivo T2 Pro 5G है.

विवो का यह मोबाइल Vivo T2 Pro 5G लोगों के बिच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है अगर आप भी खरीदना चाहते है या खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए ख़ास है वैसे तो इस स्मार्ट फ़ोन में कई खासियत है लेकिन एक लिस्ट के माध्यम से हम आपको छोटा हाईलाइट दिखा देते है.

Vivo T2 Pro 5G

Vivo T2 Pro 5G की हाईलाइट

  • RAM – 8 GB
  • Display – 6.78 inches
  • Camera – 64 MP + 2 MP Dual
  • Battery – 4600 mAh
  • Storage – 128 GB
  • Charger – Flash Charging
  • Sim – Dual

पिछले दिनों OnePlus का सस्ता फ़ोन OnePlus 12 5G लांच हुआ है अगर आप चाहे तो ये भी खरीद सकते है इसमें कई तरह के बेहतरीन और स्मार्ट फीचर्स दिया गया है जो की लोगों को खूब पसंद आती है OnePlus 12 5G मोबाइल Realme 14 Pro Lite 5G को टक्कर देती है

साथ ही अगर vivo T2 Pro के बारे में बात करें तो इस मोबाइल में कई ऐसे चीजें दी गई है जो की इसे ख़ास बनाती है जैसे की इस मोबाइल Fingerprint sensor एवं 5 G Supported सिस्टम और Splashproof, IP52 के साथ और कई बेहतरीन चीजें मिलती है.

Vivo T2 Pro 5G पर मिल रहा बैंक ऑफर…

विवो की इस मोबाइल पर ऑफर भी मिल रहे है जो की फिलिप्कार्ट के तरफ से यह ऑफर दिए जा रहे अहि फिलिप कर्ट पर Vivo T2 Pro 5G की कीमत ₹27,999 रूपये है वहीँ अगर आप इसे Axis Bank के Credit Card से खरीदते है तो इस पर आपको 5 प्रतिशत की भारी छुट मिलेगी.

E.M.I का भी मिल रहा सुविधा…

वहीँ अगर विवो का यह मोबाइल आपके बजट में नहीं बैठ रहा तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते है अलग-आग बैंक के क्रेडिट कार्ड की अलग-अलग वैल्यू है HDFC Bank की बात करें तो मात्र ₹985/month वाले प्लान से आप इस फ़ोन को खरीद सकते है.