Overview:

: Mahindra XUV700 Facelift 2026 तक लॉन्च हो सकता है.
: Maruti Suzuki e Vitara सितंबर 2025 तक भारत में लॉन्च होने वाला है.
: Nissan new mid-size SUV यह कार सबसे पहले इंडियन मार्केट में आएगी.

इंडियन मार्केट में लगातार मिड-साइज SUV लोकप्रिय हो रहा है. मिड-साइज SUV कार शहरों और हाईवे पर आरामदायक ड्राइविंग के लिए जाना जाता है. कई दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हायराइडर और महिंद्रा XUV700 जैसी SUV मार्केट में उतार चुकी है.

अब 2026 तक मार्केट में तीन और शानदार मिड-साइज SUV आने वाली है. खास बात यह है की इसमें एक इलेक्ट्रिक मॉडल भी है.

Maruti Suzuki e Vitara

मारुति सुजुकी ई विटारा कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक मिड-साइज SUV है तो जल्द ही मार्केट में आने वाली वाली है. मारुति सुजुकी ई विटारा को लेकर कहा जा रहा है की यह सितंबर 2025 तक भारत में लॉन्च हो सकता है. यह SUV कंपनी के नए इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म हार्टेक्ट-ई पर आधारित रहने वाली है.

Maruti Suzuki e Vitara
Maruti Suzuki e Vitara

वही Toyota New Hybrid Suv Rav4 बिना पेट्रोल के ही 80 Km तक चलेगी. Toyota कंपनी की यह 6th जनरेशन कार है. कंपनी के इस कार की कीमत लगभग 25.5 लाख रुपये हो सकती है. इस कार में दो पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए है, जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) ) में आती है.

मारुति सुजुकी ई विटारा में दो बैटरी विकल्प मिलने वाला है. जिसमे पहला 61.1kWh की बैटरी और दूसरी 48.9kWh की बैटरी. ध्यान देंने वाली बात यह है की बड़ी बैटरी से एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा आप आराम से चला सकते है. इतना ही नही दोस्तों इस कार में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी हो सकती है.

Mahindra XUV700 Facelift

महिंद्रा XUV700 फेसलिफ्ट इंडियन मार्केट में 2026 तक लॉन्च होने की उम्मीद है. यह कंपनी की पॉपुलर SUV XUV700 का नया अवतार होगा. महिंद्रा XUV700 फेसलिफ्ट वर्जन में एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बदलाव रहने वाला है. डिजाइन की बात करे तो इसमें नई ग्रिल, हेडलाइट और टेललाइट जैसे अपग्रेड मिलने वाली है.

Mahindra XUV700 Facelift
Mahindra XUV700 Facelift

Nissan new mid-size SUV

Nissan new mid-size SUV को विकसित करने में कंपनी तेजी से काम कर रही है. Nissan के इस कार के जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च होने की संभावना है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो यह SUV रेनॉल्ट ट्राइबर के प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है. Nissan new mid-size SUV की लॉन्चिंग इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक की जा सकती है, जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने अभी तक इसकी घोषणा नही की है.

Nissan new mid-size SUV
Nissan new mid-size SUV