Overview:
: किआ सेल्टोस हाइब्रिड कार शानदार परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आएगी.
: मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड में माइल्ड-हाइब्रिड या स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम मिल सकता है.
इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में हाइब्रिड कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. बढ़ते पेट्रोल डीजल को देखते हुए कंपनियां हाइब्रिड मॉडल्स की लॉन्चिंग की तैयारी में जुट गई हैं. चलिए जानते है तीन हाइब्रिड कारें के बारे में जो इंडियन मार्केट में आने वाली है.
वही मार्केट में नए अवतार में आ रहा है Tata Altroz, जोकि कंपनी के इस कार में 360-डिग्री कैमरा सपोर्ट और स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स मिल सकती है. टाटा की यह कार 22 मई 2025 को यह कार इंडियन मार्केट में आ सकती है. इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें इसमें 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा सपोर्ट और स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेगा.
किआ सेल्टोस हाइब्रिड
किआ सेल्टोस हाइब्रिड एक दमदार और स्टाइलिश हाइब्रिड SUV होगी, जिसे किआ मोटर्स साल 2026 की शुरुआत में ग्लोबली पेश करने वाली है और इसके बाद इंडियन मार्केट में भी इसे इसी साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.

किआ सेल्टोस हाइब्रिड में एक अग्रेसिव एक्सटीरियर डिजाइन, नया और प्रीमियम केबिन डिजाइन, उन्नत टेक्नोलॉजी फीचर्स देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है, जो इसके माइलेज को और बेहतर बनाएगा. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो यह कार शानदार परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आने वाली है.
हुंडई क्रेटा हाइब्रिड
हुंडई क्रेटा हाइब्रिड को लेकर कहा जा रहा है कि अगले दो वर्षों में कंपनी इसका नया जनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है. जोकि हुंडई क्रेटा हाइब्रिड के फेसलिफ्टेड वर्जन में पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड सिस्टम भी देखने को मिल सकता है.

हुंडई क्रेटा हाइब्रिड के फीचर्स की बात करे तो इसमें फेसलिफ्टेड बॉडी, रिफ्रेश्ड इंटीरियर, हाइब्रिड पेट्रोल इंजन विकल्प, बेहतर माइलेज, ग्रीन टेक्नोलॉजी और एडवांस ADAS के साथ कनेक्टिविटी फीचर्स हो सकते हैं. ध्यान देंने वाली बात यह है की कंपनी की तरफ से अभी तक लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नही दी गई है. लेकिन हुंडई क्रेटा हाइब्रिड को 2026 से पहले इंडियन मार्केट में आने की संभावना है.
मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड
मारुति फ्रोंक्स को जल्द ही हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मार्केट में लाने की तैयारी हो रही है. मारुति सुजुकी पहले ही Grand Vitara और Invicto जैसे हाइब्रिड मॉडल्स पेश कर चुकी है और अब Fronx को हाइब्रिड सिस्टम से लैस करने पर तेजी से काम कर रही है.

कुछ दिन पहले ही इसका प्रोटोटाइप टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और कहा तो यह भी जा रहा है की यह मॉडल जल्दी ही लॉन्च हो सकता है. मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड SUV में माइल्ड-हाइब्रिड या स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम दिया जा सकता है, जिससे मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड की फ्यूल एफिशिएंसी में सुधार होगा. मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड उन लोगों के लिए बढ़िया है जो बजट-फ्रेंडली हाइब्रिड कारों को खरीदना चाहते है.