Overview:

: नए Vida स्कूटर्स की कीमत 70,000 रुपये से भी कम हो सकती है.
: 1 जुलाई 2025 को Vida ब्रांड के दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाला है.

दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इंडियन मार्केट में अपना इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर जल्द ही लाने की तैयारी में है. हीरो मोटोकॉर्प ने 1 जुलाई 2025 को Vida ब्रांड के तहत दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है.

आपको बता दे की यह घोषणा कंपनी की FY2025 ईयरिंग्स कॉल के दौरान की गई और कहा जा रहा है कि ये दोनों स्कूटर भारतीय मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर मार्केट में लाया जाएगा.

Hero Electric scooter
Hero Electric scooter 

Vida रेंज में होगी नई शुरुआत

ध्यान देंने वाली बात यह है की मौजूदा समय में Vida की रेंज में V2 Lite, V2 Plus और V2 Pro जैसे प्रीमियम स्कूटर शामिल हैं, लेकिन बहुत ही जल्द दो नए मॉडल आने वाले हैं, उन्हें बजट-फ्रेंडली और किफायती रखा जाएगा. इसका मतलब साफ़ है की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आम लोगों तक पहुंचाना. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो नए Vida स्कूटर्स की कीमत 70,000 रुपये से भी कम हो सकती है.

हौंडा ने 125CC सेगमेंट में लॉन्च किया Honda Shine 125 बाइक. हौंडा की यह बाइक 55 किलोमीटर प्रतिलीटर की बेहतरीन माइलेज देगी. इस बाइक में 123.94 cc का है दमदार इंजन लगा हुआ है. यह बाइक एसीजी के साथ साइलेंट स्टार्ट, ईएसपी टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली है.

नई टेक्नोलॉजी से होगा लैस

कंपनी ने कहा की इन स्कूटर्स को “ACPD” यानी Affordable Cost Platform for Development पर डिजाइन किया है. इसका मतलब है की यह प्लेटफॉर्म स्कूटर्स को पेट्रोल स्कूटर्स के मुकाबले सस्ता और ज्यादा प्रभावी बनाएगा. और इसमें पैसा भी कम लगेगा.और ग्राहक इसे एक भरोसेमंद इलेक्ट्रिक विकल्प चुन सकेंगे.

मौजूदा समय में Vida की प्रोडक्शन कैपेसिटी लगभग 7,000 यूनिट्स प्रति माह है, कहा जा रहा है की नए मॉडल्स के लॉन्च के बाद यह आंकड़े 15,000 यूनिट्स तक पहुंच सकती है. इसका एक फायदा यह भी होगा की बढ़ती डिमांड के बीच ग्राहकों को डिलीवरी में देरी न हो.

Ola, Ather और Bajaj को मिलेगी टक्कर

कंपनी के Electric scooter का सीधा मुकाबला Ola Electric, Ather, TVS iQube, Bajaj Chetak और Ampere जैसे ब्रांड्स से होने वाला है. सबसे खास बात यह है की कम कीमत और मजबूत डीलरशिप नेटवर्क के चलते Vida बाजार में एक बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है.