Overview:

: भारत में ही बनेगी 300-500cc रेंज की बाइक
: 961, V4SV, और V4CR जैसे मॉडल्स भारत में आएगी.

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नया बाइक लाने जा रही है. कंपनी ब्रिटिश ब्रांड नॉर्टन मोटरसाइकिल को इस साल के अंत तक यानी की 2025 के अंत तक इंडियन मार्केट में बाइक को लॉन्च करेगी. यह घोषणा बहुत ही खास मानी जा रही है.

आपके जानकारी के लिए बता दे की टीवीएस ने साल 2020 में नॉर्टन मोटरसाइकिल का अधिग्रहण किया था और तभी से यह कहा जा रहा था कि कंपनी इस ब्रांड का उपयोग प्रीमियम रेट्रो बाइक सेगमेंट में एंट्री के लिए करेगी.

TVS Norton Bike Launch
TVS Norton Bike Launch

जबकि कम कीमत में लॉन्च हुआ Honda Activa 6G स्कूटर, इस स्कूटर की इंजन क्षमता 109.51 cc की है. और इसकी मैक्सिमम स्पीड 85 kmph की है. यह स्कूटर 44 kmpl से अधिक की माइलेज दे सकती है.

CBU रूट से आएंगे मॉडल्स

टीवीएस के मौजूदा प्लान की माने तो नॉर्टन कमांडो 961, V4SV, और V4CR जैसे शानदार मॉडल्स को इंडियन मार्केट में CBU रूट के जरिए लॉन्च होने वाली है. ध्यान देंने वाली बात यह है की ये सभी मोटरसाइकिलें पहले से ही यूके यानी की इंग्लैंड में बिक रही हैं.

इंडियन मार्केट में इसके आने से उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय प्रोडक्ट्स का अनुभव मिलेगा. कहा जा रहा है की FTA के कारण इन मोटरसाइकिलों की कीमतें कम ही रहने वाली है. जिससे कारण इसके बिक्री में तेजी आएगी, और इसकी पहचान भी मजबूत होगी.

भारत में बनेगी 300-500cc की नई रेंज

टीवीएस कंपनी की सबसे बड़ी रणनीतिक योजना है भारत में 300-500cc सेगमेंट की नई मोटरसाइकिल रेंज लॉन्च करना. कहा जा रहा है की यह रेंज खास कर इंडियन मार्केट और अन्य उभरते बाजारों के लिए टीवीएस और नॉर्टन की साझेदारी में बहुत फायदे मंद होने वाला है.

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो इस श्रेणी का पहली बाइक 300-400cc सेगमेंट में होगा और इसे भारत में ही निर्माण किया जाएगा. जोकि यहां बनने से इसकी कीमत भी कम होगी और लोकल बाजार को ध्यान में रखकर परफॉर्मेंस और डिजाइन तैयार किया जाएगा.