Overview:

: टयोटा नए अपडेटेड फीचर्स के साथ बाज़ार में हुई लांच
: 3346 cc का दमदार इंजन है टयोटा कार का
:टयोटा कार के अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कीमत है.

Toyota Land Cruiser 300 : टयोटा की एक कार Toyota Land Cruiser 300 को पेश कर दिया गया है आपको बता दे की अलग-अलग देश में वाहन बेचने वाली कम्पनी ने इसे बाज़ार में लांच कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी इस एसयूवी को जापान के द्वारा लांच किया गया है.

वहीँ इसमें कई तरह के और बदलाव किये गए है आपको बता दे की टोयोटा की ओर से प्रीमियम एसयूवी के तौर पर कई देश में Land Cruiser को अब पूरी तरह से अपडेट कर दिया गया है. वहीँ इसके बाद से ही 2026 वर्जन को जापान में अब पेश कर दिया है.

आपको बता दे की इसके इंजन और डिजाइन में भी कोई ख़ास बदलाव नहीं किया गया है आपको बता दे की इस एसयूवी में 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम लगाया गया है वहीँ इसके बेस वेरिएंट में भी सात इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जाने है.

क्या-क्या होगी ख़ास…

  • एंटी थेफ्ट फीचर
  • फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन स्‍टार्ट बटन
  • इमोबिलाइजर सिस्‍टम
  • टिल्‍ट सेंसर अलार्म

हलांकि ये कार को हाई प्रोफाइल लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो की इसीलिए इसका कीमत Rs.2.31 करोड़ से 2.41 करोड़ रुपया के बीच में रखा गया है. जो की आम लोगों के बजट से यह बिलकुल बाहर है.

क्या होगी Toyota Land Cruiser 300 की स्पेसिफिकेशन

  • Engine – 3346 cc
  • Power – 304.41 bhp
  • Torque – 700 Nm
  • Seating Capacity – 5
  • Drive Type – 4WD
  • Global NCAP Safety Rating – 5 Star

अलग-अलग सिटी में कीमत…

बैंगलोर शहर में इसकी कीमत Rs.2.85 – 2.98 करोड़ के बीच में है वहीँ मुंबई में इसकी कीमत Rs.2.77 – 2.84 करोड़ है. इसके अलावा चंडीगढ़ में इसकी कीमत Rs.2.70 – 2.82 करोड़ रुपया है और हैदराबाद में इसकी कीमत Rs.2.84 – 2.96 करोड़ है.

इसके कम्पेरिजन में भी कई कार है जो की लांच की गई है उनमें बीएमडब्ल्यू सही लैंड रोवर का भी नाम है निचे दिए गए तस्वीर में नाम और कीमत दोनों है.

वहीँ अगर आप कम पैसे में कार धुंध रही है तो आपके लिए Maruti की Ertiga की नई 7 सीटर कार बेहतरीन होगी जिसे आप महज ₹50,000 में अपना बना सकते है.