Overview:

: 124.7 cc है इसका इंजन क्षमता
: 59.5 kmpl का देती है शानदार माइलेज
: 5 Speed Manual गियर बॉक्स सिस्टम

Hero Splendor New Model : भारतीय बाज़ार में स्पलेंडर बाइक का खूब बोलबाला है कई लोगों के पास यह बाइक है भारत में अक्सर घरों में आपको स्पलेंडर का यह बाइक देखने को मिल जाएगा. हीरो अकसर अपने बाइक को अपडेट करके लोगों के बीच लाते रहती है.

इस बार भी हीरो ने स्पलेंडर को पहले से बेहतर के रूप में अपडेट करके लाइ है जो की लोगों को खूब भा रही है चलिए जानते है इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में इंजन, माइलेज लुक और कलर के बारे में विस्तार से…

Hero Splendor Key Specification

  • Engine Capacity – 124.7 cc
  • Fuel Tank Capacity – 12 litres
  • Transmission – 5 Speed Manual
  • Mileage – 59.5 kmpl
  • Kerb Weight – 122 kg
  • Seat Height – 799 mm

क्या होगी कीमत…

हीरो की यह बाइक का अधिक पोपुलर होने का वजह इसका सस्ता कीमत भी है यह बाइक आपको 80,848 रुपये से 84,748 रुपये में ऑन रोड मिल जाएगा बिना डिस्क ब्रेक के ड्रम ब्रेक वाला वहीँ डिस्क ब्रेक की वेरिएंट वाले का कीमत 83,368 रुपये से 87,268 रुपये है.

इस बाइक को अधिक पसंदीदा होने का दूसरा वजह है अच्छा माइलेज हीरो स्पलेंडर की यह बाइक स्प्लेंडर 55-60 किलोमीटर प्रतिलीटर तक के माइलेज देने में सक्षम है महज हीरो स्प्लेंडर 125 ने कम ही माइलेज में सभी लोगों के दिलो में अपनी जगह बनाने में सक्षम हो पाई है.

Hero Splendor New Model

चलाने में आरामदायक

इसके सलवा इस बाइक का लुक जिसे भी लोगों ने बेहतरीन मन है और खासकर जो अपडेट किया गया है वो और पहले से बेहतर है इस डिजाईन में और बाइक बिक रही है इसका सीट हाइट 799 मिमी है जो की आराम से कोई भी लोग बैठ सकते है.

बाइक चलाने में भी बहुत हल्का है इसका वजन मात्र 122 किलो है जो की कोई भी लोग आसानी से ड्राइव कर सकते है इससे नया-नया में बाइक सीखना भी इजी होता है 12 लीटर का शानदार तेल टंकी भी दिया गया है.