BiharFlyOver : बिहार को जाम मुक्त बनाने के लिए लगातार कई योजना पर काम चल रही है दरअसल आज के इस खबर में हम बात करने वाले है गया जिले के बारे में जहाँ लोगों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलेगी आपको बता दे कि इसके लिए फ्लाईओवर अक निर्माण किया जाएगा.

वहीँ दुसरे ओर मंगलवार को शहर के घुघरीटांड बाइपास एवं मुफस्सिल मोड़ के समीप फ्लाईओवर का निरिक्षण भी किया गया है वहीँ फ्लाईओवर से राष्ट्रीय राजमार्ग 82 से 83 पर अब आप आसानी से आवागमन भी कर पायेंगे.

इसके अलावा गया के घुघरीटांड बाइपास पर फॉरलें एवं मुफस्सिल मोड़ पर टू लें फ्लाईओवर का भी निर्माण किया जाएगा इसके संबध में गया के डीएम डा.त्यागराजन एसएम के नेतृत्व में डीडीसी नवीन कुमा एवं एडीएम राजस्व परितोष कुमार के साथ पूरी अभियंता के टीम के द्वारा उस स्थल का निरिक्षण भी किया गया है.

हाईलाइट…

  • चारलेन फ्लाईओवर जिसकी कुल लम्बाई 810 मीटर
  • वहीँ इसके बनने से विष्णुपद एरिया, मंगलागौरी एवं बोधगया को लाभ मिलेगा
  • इसके लिए तक़रीबन 14121 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है
  • मुफस्सिल मोड़ टू लेन फ्लाईओवर की कुल लम्बाई 2.650 किलोमीटर है
  • गया, बौधगया, राजगीर, नालंदा एवं पावापुरी
Bihar Flyover

जमीन को करें चिन्हित

ये जो फ्लाईओवर बनाई जायेगी इसके लिए जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिए है और उन्होंने बताया है की सबसे पहले सरकारी जमीन को चिन्हित करके मापी कर ले उसके बाद गैर सरकारी यानी की निजी जमीन का भी फ्लाईओवर में आने वाले का मापी करें.

बता दे की इसके लिए मुफस्सिल मोड़ समीप मंदिर पास ओवरब्रिज गोलंबर का निर्माण किया जाएगा वहीँ मुफस्सिल मोड़ से जगजीवन कालेज तक और गोलंबर से मानपुर प्रखंड कार्यालय तक एवं गोलंबरपुराना फल्गु नदी सिक्स लेन पुल तक रहेगी.

इसके अलावा दूसरी ओर बिहार के अररिया में फोरलेन भी बनाने की बात चल रही है और केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद कागजी प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है आपको बता दे की यह फोरलेन सड़क का निर्माण परसरमा-जीरोमाइल होगी.

जो की यह फोरलेन सड़क परसरमा से निकलकर किशनपुर, पिपरा, त्रिवेणीगंज होते हुए अररिया के भरगामा, रानीगंज होते हुए अररिया जीरोमाइल में एनएच 327 ई से मिलेगी इसे केंद्र के तरफ से मंजूरी मिल चुकी है अब आगे का प्रोसेस किया जा रहा है.