Overview:

: टाटा हैरियर EV डीजल वर्जन से अलग रहने वाला है.
: टाटा के इस कार की रेंज रेंज लगभग 500 किलोमीटर रहने वाली है.

दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स अपनी अभी तक की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV हैरियर EV को मार्केट में लाने जा रही है. जोकि ये 3 जून 2025 को लॉन्च होने वाली है. टाटा की यह कार डुअल मोटर सेटअप के साथ आने वाली है.

आपको बता दे की भारत में Tata Harrier EV को कॉन्फ़िगरेशन वाली सबसे सुलभ EV के रूप में देखा जा रहा है. ध्यान देंने वाली बात यह है की टाटा के इस EV वर्जन में रियर एक्सल पर एक एक्स्ट्रा इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. जो इसे ऑल-व्हील ड्राइव कैपेसिटी देती है.

वही मई महीने में Tata Punch EV को खरीदने का बढ़िया मौका है, क्यूंकि इस कार पर 1.20 लाख का डिस्काउंट दिया जा रहा है. Tata Punch EV 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. और इसकी  एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख 99 हजार रुपये है.

डिजाइन और इंटीरियर

टाटा हैरियर EV को डीजल वर्जन से अलग दिखाई देंने वाला है, Tata Harrier EV के डिजाइन में कई खास बदलाव किए गए हैं. Tata Harrier EV में एक नया क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल दिया गया है, इसके अलावा इसमें EV-थीम पर आधारित हेडलैम्प और DRLs और विशेष डिजाइन वाले EV-स्पेसिफिक अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेगा.

Tata Harrier EV
Tata Harrier EV

दोस्तों Tata Harrier EV के इंटीरियर में भी कई टेक्नोलॉजिकल अपग्रेड किया गया है. टाटा की यह कार अलग रंग स्कीम, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और इको-थीम वाले केबिन डिजाइन के साथ मार्केट में आने वाली है. जिससे इसका लुक और भी शानदार बनेगा.

रेंज, बैटरी और परफॉर्मेंस

टाटा के इस इलेक्ट्रिक कार में एक बड़ा बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, कहा जा रहा है की टाटा की Curvv EV में दी गई 55kWh बैटरी से भी बड़ा हो सकता है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो इस कार की रेंज लगभग 500 किलोमीटर कही जा रही है.

Tata Harrier EV के डुअल मोटर सिस्टम के जरिए लगभग 500Nm टॉर्क मिल सकती है. इसके अलावा, इस कार में V2L (Vehicle to Load) और V2V (Vehicle to Vehicle) जैसी मॉडर्न सुविधाएं भी मिलने वाली है. यानी की यह कार टेक्नोलॉजी के मामले में एकदम एडवांस है.

टाटा हैरियर EV की कीमत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया में चल रही खबरों की माने तो टाटा के इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 25 लाख रुपये हो सकती है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 30 लाख रुपये तक हो सकती है.