Overview:
: Tata Altroz Facelift का लुक पहले से कहीं ज्यादा शार्प और मॉडर्न रहेगा.
: टाटा के इस कार में 360-डिग्री कैमरा सपोर्ट और स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स मिल सकती है.
भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का फेसलिफ्ट वर्जन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. ध्यान देंने वाली बात यह है की साल 2020 में पहली बार आई अल्ट्रोज के लिए यह पहला बड़ा अपडेट रहने वाला है.
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो 22 मई 2025 को यह कार इंडियन मार्केट में आ सकती है. Tata Altroz को हुंडई i20, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा जैसी गाड़ियों से खूब टक्कर मिलने वाली है.

डिजाइन में होगा बदलाव
टेस्टिंग के दौरान सामने आए Tata Altroz Facelift के स्पाई शॉट्स से कहा जा सकता है इस कार का लुक पहले से कहीं ज्यादा शार्प और मॉडर्न रहने वाला है. इसके अलावा नई Altroz में नया शार्प फ्रंट बम्पर, डुअल-पॉड स्लीक एलईडी हेडलैंप्स देखने को मिल सकता है.
और तो और Tata Altroz Facelift के रियर हिस्से में अपडेटेड एलईडी टेललाइट्स, नया रियर बम्पर और नए स्टाइलिश अलॉय व्हील्स दिया जा सकता है. इतना सब कुछ चेंज होने के बाद Altroz का एक्सटीरियर पहले से ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी दिखाई देगा.
वही अब 7 सीटर में लॉन्च होने जा रही है Toyota Hyryder 2025. कंपनी के इस कार में 6 एयरबैग्स और 360 डिग्री कैमरा मिलने की उम्मीद है. ध्यान देंने वाली बात यह है की टोयोटा urban cruiser hyryder 5 सीटर में उपलब्ध थी.
फीचर्स में अपग्रेड
आपको बता दे की टाटा के इस नई Altroz फेसलिफ्ट में कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकता है. इसमें 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा सपोर्ट और स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स तक का नाम शामिल है.
इसके साथ ही Tata Altroz Facelift में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के तहत लेन डिपार्चर वार्निंग और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर जैसे फीचर्स हो सकते है. इसकी एक खास बात यह है की नई अपहोल्स्ट्री और रिफ्रेश्ड डैशबोर्ड डिज़ाइन से कार का केबिन पहले से ज्यादा सेफ और लग्जरी दिखाई देगा.