Overview:
: Poco X7 Pro 5G की कीमत 25,999 रुपये है.
: Nothing Phone 3a Pro की कीमत 29,999 रुपये है.
भारत में मोबाइल की डिमांड बढ़ते ही जा रही है. और अगर आप भी इस महीने यानी की अप्रैल के महीने में स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए काम की खबर है. इस रेंज में आप ऐसे फोन को खरीद सकते है जिसमे बढ़िया परफॉर्मेंस, शानदार कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ के साथ प्रीमियम डिज़ाइन दिया जाता है.
Poco X7 Pro 5G
Poco X7 Pro 5G फोन अपने दमदार फीचर्स के लिए मार्केट में खूब फेमस है. Poco के इस फोन में MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर दिया गया है. Poco X7 Pro 5G में 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है.
Poco X7 Pro 5G फोन में 6550mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और 90W के फास्ट चार्जर भी दिया जाता है. और इस फोन की कीमत 25,999 रुपये है.

Nothing Phone 3a Pro
Nothing Phone 3a Pro पुराने वेरिएंट Phone 2a Plus का अपग्रेडेड वर्जन है. Nothing के इस फोन को ट्रांसपेरेंट बॉडी और Glyph लाइटिंग इसे बाकी फोनों से खास बनाती है. Nothing Phone 3a Pro में कैमरा मॉड्यूल भी नया डिजाइन लेकर आया है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का पेरिस्कोप लेंस देखने को मिलेगा.
जिससे Nothing Phone 3a Pro की ज़ूम फोटोग्राफी और भी शानदार हो जाती है. कंपनी के इस फोन में 6.77 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. Nothing Phone 3a Pro में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर और 12GB तक की रैम दिया है, और पावर के लिए 5,000mAh बैटरी दी गई है साथ ही 50W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है. और इसकी कीमत 29,999 रुपये है.

Redmi Note 14 Pro+ 5G
Redmi Note 14 Pro+ 5G फोन ऐसे लोगों को के लिए बढ़िया फोन है जो प्रीमियम अनुभव चाहते हैं लेकिन कीमत ज्यादा नहीं देना चाहते. Redmi के इस फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है. Redmi के इस फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन दिया गया है. साथ ही IP68 रेटिंग मिलती है जिससे Redmi Note 14 Pro+ 5G का डिज़ाइन और मजबूती दोनों में बढ़त मिलती है.