Overview:

: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में 648 cc, पैरेलल ट्विन इंजन लगा है

दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी मोस्ट अवेटेड मोटरसाइकिल Royal Enfield Classic 650 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दी है. Royal Enfield की सबसे लोकप्रिय बाइक Classic 350 के स्टाइलिश लुक के कारण लोक Royal Enfield Classic 650 का बहुत दिनों से इंतजार कर रहें थे.

Royal Enfield कंपनी ने 650 cc सेगमेंट में ये छठवीं बाइक लॉन्च की है. दोस्तों Royal Enfield Classic 650 चार कलर में आती है. जिनमे रेड, ब्लू, टील ग्रीन और ब्लैक क्रोम कलर शामिल है.

Royal Enfield Classic 650 की कीमत

Royal Enfield Classic 650 की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 3.37 लाख रुपये है. ध्यान देंने वाली बात यह है की Royal Enfield के टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 3.50 लाख रुपये है. सबसे खास बात यह है की इस सेगमेंट में क्लासिक 650 का कोई डायरेक्ट राइवल नहीं है.

खास बात यह है की इस कीमत-रेंज में सब-400 cc बाइक्स क्लासिक 650 को टक्कर दे सकती हैं. और तो और KTM RC 390 की एक्स-शोरूम कीमत 3.31 लाख रुपये है, यानी की ये बाइक क्लासिक 650 की राइवल कही जा सकती है.

Classic 650 की क्या है पावर?

Royal Enfield Classic 650 मोटरसाइकिल में 648 cc, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है. Royal Enfield के बाइक में लगे इस इंजन से 7,250 rpm पर 46.3 bhp की पावर मिलती है इसके अलावा 5,650 rpm पर 52.3 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. कंपनी के इस बाइक में स्लिप एंड असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलेगा, यानी की Royal Enfield Classic 650 cc सेगमेंट में सुपर मीटियोर 650, इंटरसेप्टर 650 और शॉटगन 650 मार्केट में आती है.