Overview:

:Realme ने अलग-अलग कीमत में लांच किया अपना बेस्ट मोबाइल
: माहज ₹14,199 रुपया से शुरू है इस कीमत
: 3 फॉर्मेट मी लांच किया गया है जो की 6 GB, 8 GB और 12 GB फोन के लिस्ट में इसक शामिल है.

Realme Narzo 70 Turbo : Realme भारत की टॉप कम्पनी में से एक कम्पनी है जो की आधुनिक फोन लांच करते रहती है जिसमे की रियलमी ने जो फोन लांच की है उनमें Realme Narzo 70 Turbo का नाम शामिल है. जो की हाल ही में एक अच्छी तगड़ी फोन लांच की है.

आपको बता दे की Realme मोबाइल में कई तरह के खास सुविधा है जो की इसे और बेहतर बनाती है जो की 6.67 इंच के शानदार डिस्प्ले और वहीँ इसमें ड्यूल कैमरा होंगे जिससे बेहतर फोटो और वीडियोस आप आसानी से क्लिक क्र पायेंगे.

Realme Narzo 70 Turbo की हाईलाइट

  • Battery – 5000 mAh
  • Front Camera – 16 MP Wide Angle Lens
  • Rear Camera – 50 MP (upto 10x Digital Zoom) Wide Angle Primary Camera
  • Display – 6.67 inches 
  • RAM – 6 GB / 8 GB / 12 GB RAM

Realme के यह मोबाइल अलग-अलग फॉर्मेट में आती है और सबकी कीमत भी अलग-अलग है जिनमें की 6 GB + 128 GB रैम और स्टोरेज वाले फोन की कीमत मात्र ₹16,998 रुपया है वहीँ 8 GB + 128 GB वाले मोबाइल की कीमत 8 GB + 128 GB रुपया है इसके अलावा 12 GB + 256 GB वाले फोन की कीमत ₹20,998 रुपया लिस्ट किया गया है.

Realme फ़ोन के बराबर वाली 4 ऐसी फोन जो की देती है इसे जबरदस्त टक्कर जिनमें पहले नंबर पर है Samsung Galaxy M35 5G जो की Realme के इस फोन को सीधे तौर पर टक्कर देती है इसका कीमत ₹14,199 रुपया है.

एवं इसी रेंज का दूसरा फोन जो कि realme Narzo 70 Pro इसकी कीमत ₹19,995 रूपये है. और तसीर जो मोबाइल है CMF Phone 1 इसकी कीमत ₹13,642 रुपया है.

वहीँ अगर आप Realme के तगड़ा बैटरी वाला फोन खोज रहे है तो आपके लिए बेहतर हो सकता Realme P3 Ultra 5G इसमें मिलेगी आपको 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी.

Realme Narzo 70 Turbo के वेरिएंट

  • Realme Narzo 70 Turbo₹16,998
  • realme Narzo 70 Turbo 8GB RAM₹17,998
  • realme Narzo 70 Turbo 12GB RAM₹20,998