Purnia Airport Update : बिहार में इस समय एअरपोर्ट की चर्चा बहुत हो रही है वहीँ जनता हर तरह से हर जगहों पर एअरपोर्ट की मांग कर रही है सरकार को अपने किये हुए वादे गिनवा रही वहीँ जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इस मुद्दे पर आये दिन मुखर होकर कैमरे के सामने बोलते हुए दिखाई दिए है.
जून-जुलाई में शुरू होगी एअरपोर्ट ?
पिछले दिनों उन्होंने पूर्णिया एअरपोर्ट को लेकर बड़ा बयान दिया था उन्होंने बताया था की इस साल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले Purnia Airport Update से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी अब ऐसे में ६ से ७ महीने ही चुनाव में बचा हुआ है अब देखना होगा की क्या जून-जुलाई तक शुरू हो जायेगी पूर्णिया एअरपोर्ट.
साथ ही उन्होंने ऐसा भी कहा है की हवाई सेवा को लेकर हमारी खुद व्यक्तिगत स्तर पर भी अधिक चाहत रहती है और हम इसके लिए हमेशा सक्रीय एवं तत्पर रहते है आपको बता दे की अगर एक बार पूर्णिया एअरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भर दे तो पुरे कोशी प्रमंडल भर के लोगों को लाभ मिलने लगेगा.
जिनमें की कई बड़े क्षेत्र है इसके अंतर्गत अररिया, कटिहार, किशनगंज सुपौल सब आ जायेंगे इन जगह के लोगों को पटना या दरभंगा जाने की कोई जरूरत नहीं होगी वहीँ सबसे बड़ी बात यह होगी की पटना और दरभंगा एअरपोर्ट पर से दवाब कम है कोसी प्रमंडल के लोगों को पूर्णिया एअरपोर्ट के रूप में एक अपना एअरपोर्ट मिल जायेगी.
साथ साथ इस हवाई सेवा के लिए जदयू के सांसद ने सिर्फ मुख्यमंत्री नितीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को श्रेय देने की बात बताई है वहीँ सांसद ने अपने बातों में यह भी कहा है की अगर दरभंगा एअरपोर्ट की भी कोई क्रेडिट लेने की बात कर रहा है तो वह हस्यास्पद है.

पटना एअरपोर्ट को एयर कार्गो टर्मिनल का सौगात…
वहीँ दूसरी ओर पटना एअरपोर्ट को लेकर भी खुशखबरी है आपको बता दे कि Patna Airport को लेकर अब एक और नया घरेलू एयर कार्गो टर्मिनल का स्वीकृति मिल गई है और अच्छी बात यह है की यह कार्य मंगलवार से शुरू भी हो चूका है वहीँ यह टर्मिनल मिलने से पटना हवाई अड्डे की कार्गो क्षमता में काफी वृद्धि होगी.