Purnia Airport News : एअरपोर्ट को लेकर अभी पुरे बिहार में जोर-शोर से बात चल रही कई लोग कह रहे है पटना एअरपोर्ट से विदेश के लिए विमान शुरू होनी चाहिए अधिकांस लोगों की मांग है की पटना एअरपोर्ट से अंतराष्ट्रीय सेवा शुरू होनी चाहिए और खास कर गल्फ कंट्री के लिए यह मांग विशेष रूप से है वहीँ दरभंगा एअरपोर्ट को नमाकरण को लेकर चर्चा है लेकिन आज के इस खबर में हम बात करने वाले है पूर्णिया एअरपोर्ट के बारे में…
दरअसल हम इस खबर में बात करेंगे पूर्णिया एअरपोर्ट के बारे में जो की पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है कई लोग इसको लेकर मांग कर रहे है वहीँ बीते दिनों इसको लेकर बड़ा एलान करते हुय्ये जदयू के वरीय नेता राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य संजय झा ने कहा है की बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया एअरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी लगातार पूर्णिया के वर्तमान सांसद पप्पू यादव भी इसका मांग करते रहे है.
दरअसल पूर्णिया एअरपोर्ट के मामले को लेकर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बड़ा बयां देते हुए अपने बातों में कहा है की हवाई सेवा और एअरपोर्ट को लेकर उनकी व्यक्तिगत तौर पर सक्रियता रही है और इस वजह से वो पूरी दावा कर सकते है कि जल्द ही पूर्णिया सहित प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले अररिया, कटिहार, किशनगंज और कोसी के लोगों को पूर्णिया एअरपोर्ट के रूप में नई खुशखबरी मिलने वाली है. इसके बनने से कई जिले के लोगों को लाभ मिलेगा वहीँ उससे भी इतर पटना और दरभंगा एअरपोर्ट पर से दवाब कम होगी.
संजय झा के मुताबिक इस साल के जून-जुलाई माह तक यहां पोर्टा केबिन बनकर तैयार हो जाएगा और अन्य कई आवश्यक तकनीक इंतजाम के साथ इसकी शुरुआत भी कर दी अजएगी वहीँ इसके अलावा संजय झा ने इस एअरपोर्ट का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नितीश कुमार को दिया है वहीँ इसके शुरू होने से कोसी प्रमंडल के लोगों को खास तौर पर अधिक लाभ मिलेगा.
वहीँ इसके अलावा भवन निर्माण की बात करें तो जारी टेंडर के तहत कुल ₹33.99 करोड़ की लागत से शानदार टर्मिनल भवन का निर्माण किया जायेगा वहीँ इसके लिए एजेंच्य का चयन को लेकर भी आखिरी चरण है उसके बाद काम शुरू कर कर दिया जायेगा दरअसल एएआई के आर्किटेक्ट ने पहले ही पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाइन भी तैयार किया गया है. इसके निर्माण होने से बिहार के लोगों को पश्चिम बंगाल, झारखंड और नेपाल के लोगों को सीधी हवाई सुविधा मिलने का सफ़र आसान हो जाएगा.