Overview:

: OPPO F27 Pro Plus 5G में मिलेगा शानदार 5000 mAh की बैटरी की सुविधा
: इस मोबाइल की कीमत है ₹25,999 रुपया
: 64MP मुख्य कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा एचडी क्वालिटी के साथ

OPPO F27 Pro Plus 5G : ओप्पो कम्पनी भारतीय बाज़ार में अपने नए शानदार स्मार्टफोन अच्छे और तगड़े फीचर्स वाला लांच कर चूका दरअसल हम बात कर रहे है OPPO F27 Pro Plus 5G फोन के बारे में जो की यह मोबाइल आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलने वाला है.

दरअसल oppo की इस मोबाइल में कई सारे बेहतरीन फीचर्स है जानिये Key Specs

  • RAM – 8 GB
  • Display – 6.7 inches AMOLED (Curved Display)
  • Rear Camera – 64 MP
  • Front Camera – 2 MP Depth Camera
  • Battery – 5000 mAh
  • Charging – 67W Super VOOC Charging
  • General – 5G Supported

अगर आप दमदार बैटरी धुंध रहे है तो खरीद सकते है Oppo F29 Pro 5G में मिलेगा 6,500mAh की दमदार बैटरी सस्ते कीमत में मिलेगा बढ़िया मोबाइल

कम्पनी ने कई सारे बेहतरीन फीचर्स वाले फोन लांच किये है और यह स्मार्टफोन में कई फीचर्स होंगे जिनमें की बढ़िया कैमरा और दमदार बैटरी के साथ बाज़ार में लांच की गई है. इस मोबाइल को आम लोगों के लिए भी बेहतरीन मॉडल के साथ डिजाइन किया गया है.

OPPO F27 Pro Plus 5G

खासकर अगर डिस्प्ले की बात की जाए तो 6.7 इंच का पूरा एच डी डिस्प्ले जो की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है और यह 120 Hz रिफ्रेश रेट और 2160 Hz PWM डिमिंग वाले इस डिस्प्ले में स्मूथ स्क्रॉलिंग के साथ और कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है.

इस मोबाइल फोन की अगर कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 64MP मुख्य कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा रहेगा जो की एचडी क्वालिटी में फोटो विडियो आसानी से निकाल पायेगा. वहीँ इस मोबाइल में 8MP का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलेगा.

अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो oppo कम्पनी के इस मोबाइल की कीमत ₹25,999 रूपये है यह बाज़ार में कई कलर में उपलब्ध है जिनमें की Midnight Navy रंग में भी खूब परचम लहरा रहा है आप चाहे तो ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म फिलिप्कार्ट या अमेज़न से इसे खरीद सकते है.