Overview:
: Odysse HyFy electric scooter की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है.
: Odysse HyFy electric scooter को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चला सकते है
अगर आप भी पेट्रोल डीजल की कीमतों से परेशान है और और एक सस्ता, स्टाइलिश स्कूटर चाहते हैं, तो आपके लिए Odysse HyFy बढ़िया बिकल्प हो सकता है. मुंबई की EV कंपनी Odysse इलेक्ट्रिक ने लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है.
जोकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 42,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है, और यही इसकी एक्स-शोरूम कीमत भी है. यानी की इसकी कीमत और फीचर्स को देखे तो यह बढ़िया डील हो सकती है.

वही Honda Activa 7G माइलेज जान उड़ जाएगा आपका होश. हौंडा कंपनी ने एक तगड़ा स्कूटर मार्केट में ले आई. जोकि इसकी कीमत ₹ 80,000 – ₹ 90,000 के बीच में होगी. हौंडा की यह स्कूटर 2 वेरिएंट 110 सीसी और 125 सीसी इंजन क्षमता के साथ आती है.
यात्रियों के लिए खास डिजाइन
Odysse HyFy को लेकर कहा जाता है की इसे खासतौर शहर में रहने वालों के लिए बनाया गया है. इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है, यानी की आपको RTO रजिस्ट्रेशन या ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती, और कम कीमत में बिना कानूनी झंझट के आप इसे चला सकते हैं.
Odysse HyFy एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 70 से 89 किलोमीटर तक की चलाया सकता है, देखा जाए तो कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शहर के अंदर दैनिक उपयोग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
बैटरी और चार्जिंग
HyFy के पावर की बात करे तो इसमें 250W की मोटर लगी है, Odysse HyFy में दो बैटरी ऑप्शन दिया गया हैं. इसके 48V और 60V. इन बैटरियों को चार्ज करने में 4 से 8 घंटे का समय लगता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक खास बात यह भी है की यह स्कूटर बिना ज्यादा शोर के चलता है.
Odysse HyFy को सिर्फ एक कम कीमत वाला स्कूटर समझना गलत होगा. क्योंकि यह एक स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन के रूप में पेश किया गया है. यानी की इसमें कई तरह के एडवांस फीचर्स दिया गया है, जो आमतौर पर सिर्फ महंगे स्कूटर्स में ही देखने को मिलते हैं.
Odysse HyFy के फीचर्स
Odysse HyFy स्कूटर में कीलेस स्टार्ट और स्टार्ट/स्टॉप बटन की सुविधा देखने को मिलेगी. यानी की इससे आपको ऑन और ऑफ करने में बेहद आसानी होगी. इसमें सिटी राइड मोड, रिवर्स मोड, और पार्किंग मोड जैसे स्मार्ट मोड्स मिलते हैं.
अगर आप इससे लंबी दुरी की यात्रा पर जाना चाहते है तो इसमें क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधा भी दी गई है, जिससे राइडर को थकान महसूस नहीं होती. और इसमें एक LED डिजिटल मीटर है, जो बैटरी लेवल, स्पीड और राइड मोड जैसी सभी जरूरी जानकारियों को एक नजर में आसानी से देख सकते है.