Overview:

: Toyota New Hybrid Suv Rav4 की कीमत लगभग 25.5 लाख रुपये हो सकती है.
: कंपनी की यह कार लेटेस्ट 6th जनरेशन कार है.

टोयोटा अपने ग्राहकों के लिए 6th जनरेशन की नई कार पेश करने जा रहा है. जोकि कंपनी 6th जनरेशन की नई RAV4 SUV लाने जा रहा है. Toyota New Hybrid Suv Rav4 न सिर्फ स्टाइलिश लुक में आने वाली है बल्कि इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी और पावर का भी शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.

Toyota New Hybrid Suv Rav4 में शार्प फ्रंट ग्रिल और सॉलिड बॉडी लाइनें दी गई हैं, इसके कारण इसका लुक और भी शानदार लगता है. Toyota के इस कार के इंटीरियर में 12.9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन है जो कंपनी के लेटेस्ट Arene सॉफ्टवेयर पर चलता है.

वही Tata Punch EV पर 1.20 लाख का डिस्काउंट दिया जा रहा है. मई महीने में टाटा के इस कार पर सबसे ज्यादा 1.20 लाख रुपये डिस्काउंट मिल रहा है. ध्यान देंने वाली बात यह है की इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस शामिल हैं. 

Toyota New Hybrid Suv Rav4
Toyota New Hybrid Suv Rav4

इस सॉफ्टवेयर की खास बात यह है की यह नेविगेशन, म्यूजिक और कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाता है. और इस कार में 10.5 इंच का मल्टीमीडिया डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए है.

80 Km तक बिना पेट्रोल के चलेगा

टोयोटा के इस 6th जनरेशन कार में दो पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए है, जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) ) में आती है. दोनों में 2.5 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. ध्यान देंने वाली बात यह है की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट 236Hp और PHEV वेरिएंट 320Hp पावर जेनरेट करता है.

सेफ्टी फीचर्स

कंपनी की तरफ से RAV4 SUV में सेफ्टी की पूरी फीचर्स दी गई है. Toyota New Hybrid Suv Rav4 में कंपनी का एडवांस्ड सेफ्टी सिस्टम “सेफ्टी सेंस ADAS” दिया गया है, जिसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर अलर्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगा. और इस कार में 6 एयरबैग्स, पार्किंग कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स दिया गया है.

कीमत और लॉन्चिंग डिटेल्स

आपको बता दे की टोयोटा RAV4 SUV की शुरुआती कीमत अमेरिकी मार्केट में लगभग $30,645 यानी 25.5 लाख रुपये है, वही Toyota New Hybrid Suv Rav4 के टॉप वेरिएंट की कीमत $38,950 यानी करीब 32.5 लाख रुपये तक जाती है. जानकारी के लिए बता दे की अभी तक कंपनी की तरफ से भारत में इसकी लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन कहा जा रहा है की यह कार जल्द ही इंडियन मार्केट में आने वाली है.