Overview:

: 2 वेरिएंट के साथ लांच हुआ Motorola Moto Edge 50 Pro
: मोटो के इस मोबाइल में मिलेगा बेहतरीन कैमरा क्वालिटी
: साथ की तगड़ा बैटरी बैकअप के साथ मिलेगी

Motorola Moto Edge 50 Pro : मोटोरोला ब्रांड के फोन की बाज़ार में एक अलग पहचान है यह मोबाइल अपनी तगड़ी बैटरी लाइफ और बेहतर कैमरा एवं स्क्रीन के लिए जानी जाती है आज के इस खबर में कुछ ऐसे ही बात करने वाले है मोटोरोला के मोटो एज 50 मोबाइल के बारे में…

दरअसल मोटोरोला फोन में आपको कई सुविधा मिलेंगे जिनमें की अच्छी रैम के साथ स्टोरेज एवं कैमरा और कई चीजें है जो की इसे ख़ास बनाती है.

अगर आप सस्ते में कोई फ़ोन तलाश कर रहे है तो आप Vivo ब्रांड की सस्ता मोबाइल ले सकते है Vivo T4x 5G जिसका कीमत मात्र  13999 रुपये है आसानी से आप इस मोबाइल को खरीद सकते है.

Motorola Moto Edge 50 Pro Highlight :

  • RAM – 8 GB
  • Camera – 50MP + 13MP + 10MP | 50MP Front Camera
  • Display – 6.7 inch
  • ROM – 256 GB
  • Battery – 4500 mAh
  • SIM Type – Dual

मोटोरोला की यह मोबाइल 2 वेरिएंट में आती है जिनमें की पहले वेरिएंट में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आती है वहीँ इसकी कीमत ₹29,999 रुपया है और दुसरे वेरिएंट जो की 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आती है और इसकी कीमत ₹34,999 रुपया पड़ती है.

Motorola Moto Edge 50 Pro

कैसी होगी बैटरी ?

अगर मोटो के Motorola Moto Edge 50 Pro की बैटरी की बात करें तो 4600mAh इसकी बैटरी क्षमता है जबकि इसके अलावा125W टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग के साथ आती है और माहज आधा घंटा से भी कम देर में यह फ़ोन पुरे तरीके से फुल चार्ज हो जायेगी.

वहीँ अगर आप कोई ऐसा फोन के तलाश में है जो की तगड़ी बैटरी बैकअप के साथ वाले चाहिए iQOO Z10 फोन में फीचर्स बढ़िया मिलेगी तो ऐसे में आपको ले लेनी चाहिए जो की बेहतर फीचर्स के साथ आती है इस फोन की बैटरी 7,300mAh की बैटरी होगी.

एवं इस फोन में 5G SA और NSA बैंड के लिए तेज़ और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए जानी जाती है और सबसे अहम एवं खास इस मोबाइल में आप आसानी से एक साथ दो 5 जी सिम का आनंद ले सकते है.

इसकी कैमरा क्वालिटी की अगर बात करें तो इसमें आपको 50MP OIS प्राइमरी कैमरा मिलेगा इसके अलावा 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस रहेगी जो की ड़े दृश्यों और समूह फ़ोटो के लिए बेहतरीन होगी. वहीँ इसमें सेल्फी कैमरा के रूप में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है एआई ब्यूटी मोड और पोर्ट्रेट एन्हांसमेंट के साथ उच्च-रिज़ॉल्यूशन सेल्फी फोटो के लिए जानी जाती है.