Overview:
: मोटरोला 8 GB और 128 GB ROM के साथ इसे बाज़ार में उतारा है
: इस फोन की बैटरी क्षमता 5000 mAh की होती है
: इसमें 128 GB इन्टरनल स्टोरेज दिया जाता है.
Motorola भारत के लोगों की पसंदीदा फोन में से एक फोन है आपको बता दे की यह मोबाइल अक्सर अपने ग्राहकों के लिए बाज़ार में एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ बढ़िया लेकर आते रहती है चलिए आज के इस खबर में विस्तार से जानते है मोटो के इस मोबाइल के बारे में…
वैसे तो Motorola G85 5G मोबाइल में कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए है जिनमें की 8 GB RAM दिया गया है और 128 GB इंटरनल स्टोरेज एवं 5000 mAh बैट्री के साथ यह मोबाइल बाज़ार में लांच किया गया है इस मोबाइल का डिस्प्ले 16.94 cm का है.
Motorola G85 5G Key Space :
- RAM – 8 GB RAM | 128 GB ROM
- Display – 16.94 cm
- Front Camera – 50MP + 8MP | 32MP
- Battery – 5000 mAh
- Internal Storage – 128 GB
अगर हम मोटरोला के Motorola G85 5G मोबाइल की कीमत की बात करें तो इसकी प्राइस ₹17,999 रूपये है वहीं इस समय इस पर कई तरह के ऑफर भी चल रहे है जिनमें की Axis Bank Credit Card पर आपको 5 प्रतिशत का अच्छा ख़ासा ऑफर देखने को मिलेगा.

साथ ही अगर एक साथ आपके बजट में फिट नहीं बैठ रहा है तो आप चाहे तो इसे EMI पर भी खरीद सकते है जो की मासिक दर के हिसाब से कुछ इंटरेस्ट पर आप खरीद लेंगे जिससे एक बार मोटा रकम देने से आप बच जायेंगे.
अगर आप मोटरोला का ही फोन को पसंद कर रहे है तो आपके लिए Moto Edge 50 Pro का भी मोबाइल ख़ास हो सकता है इसमें 8 GB और 256 GB रोम रहता है इसकी कीमत इसकी कीमत ₹29,999 रुपया है.
Motorola G85 5G मोबाइल बहुत फ़ास्ट चार्ज भी होती है क्यूंकि इसमें 30W की टर्बो फास्ट चार्जिंग की फैसिलिटी भी दी गई है. जिससे की यह आधे घंटे से भी कम समय में आपका फ़ोन चार्ज कर देगी.