Overview:

इस साल Maruti Suzuki कंपनी ने वैगनआर की 1 लाख 98 हजार 451 यूनिट्स की बिक्री कर डाली.

भारत में सबसे मारुति सुजुकी की वैगनआर कार सबसे ज्यादा बिकने वाले कारों में से एक है. ध्यान देंने वाली बात यह है की Wagon R एक बार फिर से फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर कार बन गई है. 

Wagon R कार की खासियत यह है की ये अपने किफायती कीमत, शानदार फीचर्स और दमदार माइलेज के कारण वैगनआर कार ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है.

Maruti Suzuki Wagonr की मार्केट में खूब डिमांड हो रही है. सबसे खास बात यह है की इस साल वैगनआर की 1 लाख 98 हजार 451 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जिसके कारण Maruti Suzuki Wagonr देश की नंबर 1 कार बनी है.

Most Selling Car
Most Selling Car

दोस्तों बीते फाइनेंशियल ईयर में Maruti Suzuki Wagonr की कुल 2 लाख 177 यूनिट्स बिकी थीं. इस साल भी कंपनी की 7 कारें टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल हैं.

ग्राहक मारुति सुजुकी वैगनआर बहुत से कारणों से पसंद कर रहे हैं. जिसमे सबसे पहला कारण इसकी किफायती कीमत है, मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये है और इसकी मैक्सिमम कीमत 7.33 लाख रुपये तक जाती है.

Maruti Suzuki Wagonr अपने शानदार माइलेज के लिए मार्केट में खूब फेमस है. Maruti Suzuki Wagonr में पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शन मिलते हैं, जिससे Wagonr एक बेहतरीन ईंधन-किफायती कार बन जाती है.

इतना ही नही दोस्तों Maruti की यह कार आरामदायक केबिन के साथ आती है, जिसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी देखने को मिलेगी.

वैगनआर की कीमत

Maruti Suzuki Wagonr की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये है. जबकि Maruti Suzuki Wagonr के टॉप मॉडल की कीमत 7.33 लाख रुपये तक जाता है. इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो जैसे फीचर्स देखने को मिलेगा. और सबसे खास बात यह है की इसमें फोन कंट्रोल्स मिलते हैं.