अभी के समय में 5G फोन की डिमांड काफी बढ़ रही है. ध्यान देंने वाली बात यह है की 5G फोन सस्ता होने की वजह से खरीदना और भी आसान हो गया है. दोस्तों अब आपको तेज इंटरनेट, बेहतरीन गेमिंग के साथ साथ स्मूद परफॉर्मेंस के लिए ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
क्यूंकि 10 हजार से भी कम कीमत में बढ़िया 5G फोन मिल रहा है.
आज के इस खबर में हम 10 हजार के अंदर आने वाले बेहतरीन फोन के बारे में बात करने वाले है. हम 10 हजार तक आने वाले इन फोन्स को डिस्प्ले, प्रॉसेसर, बैटरी, स्टोरेज और कैमरा जैसे प्रमुख फीचर्स के आधार पर चुना है.
10 हजार तक बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स
POCO C75 price and specifications
अगर आपके पास भी 8000 के आसपास रुपये है तो यह फोन आपके लिए बेस्ट है. क्यूंकि POCO C75 फोन Snapdragon 4s Gen 2 प्रॉसेसर, 4GB RAM, 64GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी के साथ बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है.
Infinix Hot 50 5G price and specifications
Infinix Hot 50 5G फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रॉसेसर मिलता है. जिससे यह फोन तगड़ा स्पीड चलेगी. यह स्मार्टफ़ोन Android 14 OS के साथ आती है. कुल मिलाकर यह फोन उन लोगों के लिए बढ़िया है, जो स्टोरेज और बैलेंस्ड परफॉर्मेंस चाहते हैं.
- RAM: 4GB
- Storage : 128 GB
- Price: 10,999
Honor 200 5G price and specifications
हमारे पास कुछ महंगे फ़ोन के भी आप्शन उपलब्ध है. Honor कंपनी की 200 5G फ़ोन जो 10 हजार से ज्यादा कीमत रखती है लेकिन , लोगो को काफी पसंद आ रही है, इस फोन को लोगों के पसंद इसलिए aa रहें है की इस फोन में फीचर्स बहुत से एडवांस दिए गए है.
Honor 200 5G फ़ोन की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है. यह फोन आपको कम कीमत में भी मिल सकती है. क्यूंकि इस फोन के साथ 3,000 रुपये का कूपन ऑफर मिल रहा है. जोकि ऑफर के बाद फोन की कीमत 23,999 हो जाएगी. इसके अलावा भी फोन पर कई ऑफर मिल रहा है. दोस्तों बैंक ऑफर के बाद फोन की कीमत 22,999 रुपये होगी.

Lava Blaze 3 5G price and specifications
Lava Blaze 3 5G फोन क्लीन UI और बिना किसी ब्लोटवेयर के चाहने वालों के लिए खास है. Lava Blaze 3 5G फोन MediaTek Dimensity 700 प्रॉसेसर के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी का यह फोन 4GB RAM, 128GB स्टोरेज और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है.
Moto G35 price and specifications
Moto का यह फोन T760 प्रॉसेसर के साथ आता है. इसमें कैमरे की बात करे तो फोन में 50MP कैमरा दिया जाता है. साथ ही इस फोन में 5000mAh की बैटरी भी मिल रही है. Moto G35 फोन 10,000 रुपये की रेंज में सबसे बढ़िया ऑप्शन है.
वर्तमान में फ्लिप्कार्ट पर इस फ़ोन Moto G35 पर कुल 20% का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है.
SAMSUNG Galaxy F06 5G
सैमसंग अपना सबसे सस्ता फोन मार्केट में लेके आ गई है. Samsung ने गैलेक्सी सीरीज की एक काफी किफायती फ़ोन लांच किया है. सैमसंग के मॉडल का नाम है Galaxy F06 5G. जोकि बहुत से कंपनी ने भी अपने फोन लॉन्च की है, जिनमे Realme , MI, Vivo , Oppo का नाम शामिल है. लेकिन SAMSUNG Galaxy F06 5G ही सबसे तगड़ा फोन लग रहा है. इसकी शुरूआती कीमत 10,000 रुपये है.
- 4 GB price: 9,999 रुपये
- 6 GB price: 11,499 रुपये
- Flipkart Discounts: 28%