Overview:
Maruti e-Vitara 20 लाख से 25 लाख तक की कीमत में आ सकती है.
इंडियन मार्केट में Maruti Suzuki की कारे खूब बिकती है. बीते कई सालों से कंपनी की बहुत से कार मार्केट में राज कर रही है. ध्यान देंने वाली बात यह है की Maruti अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है, कंपनी ने कुछ दिन पहले ही ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी Electric Car पेश किया गया था.
Maruti Suzuki की ये Electric Car कंपनी के Heartect ई-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इस Electric Car में कई आधुनिक टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगी. इसके इस कार में दमदार बैटरी पैक और लंबी रेंज की वजह से यह इंडियन मार्केट में खूब धमाल मचाने वाली है.

Electric Car में दमदार बैटरी और पावरफुल रेंज
कंपनी की e-Vitara दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आने वाली है. यह Electric Car 141 bhp की पावर जनरेट करता है और 500 किलोमीटर तक की रेंज देती है. खास बात यह है की ई-विटारा 171 bhp की पावर जनरेट करता है और यह Electric Car एक बार चार्ज होने पर लगभग 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी. जोकि दोनों बैटरी वेरिएंट्स में 189 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा.
Maruti e-Vitara के फीचर्स
Maruti Suzuki के इस Electric Car में एडवांस LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स यानी की DRLs दी गई हैं, जो कंपनी के Electric Car के लुक को स्टाइलिश बनाती हैं. Maruti Suzuki के इस कार के फ्रंट में ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल दी गई है, जिस पर मारुति का बड़ा लोगो मौजूद है.
Maruti e-Vitara कार 10 अलग-अलग कलर ऑप्शन में आने वाली है. ज्यादा कलर में आने का यह फायदा होगा की ग्राहक को अपनी पसंद के अनुसार रंग चुनने का विकल्प मिलेगा. और तो और इसका इंटीरियर भी शानदार है.
Maruti e-Vitara के फीचर्स की बात करे तो इस कार में इलेक्ट्रिक एसयूवी ADAS लेवल 2 टेक्नोलॉजी मिलने वाली है. इसके अलावा इस कार में एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है. साथ ही इस कार में 7 एयरबैग्स दिए है.
मारुति ई-विटारा तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च होने वाली है. जिसमे Delta, Zeta और Alpha का नाम शामिल है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख से 25 लाख हो सकती है.