Overview:

: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की शुरुआती कीमत 11.42 लाख रुपये है.

मारुति सुजुकी की अपडेट वर्जन इंडियन मार्केट में लॉन्च हो गई है. ध्यान देंने वाली बात यह है की अब अपडेटेड मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में पहले से बेहतर सेफ्टी फीचर्स और नए इक्विपमेंट दिया गया है. जोकि Maruti Suzuki Grand Vitara अब 18 वेरिएंट्स में मार्केट में आई है.

इंडियन मार्केट में नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की शुरुआती कीमत 11.42 लाख (एक्स-शोरूम) है. सेफ्टी को लेकर कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है, अब सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं. आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं. 

Maruti Suzuki Grand Vitara
Maruti Suzuki Grand Vitara

Grand Vitara के सेफ्टी फीचर्स

Maruti Suzuki की यह कार अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है. Maruti Suzuki ने Grand Vitara के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए हैं, जिससे यह Grand Vitara अपने सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बन गई है. और तो और SUV में और भी कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगा.

Maruti Suzuki Grand Vitara में ड्राइविंग को सुरक्षित बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम यानी की ESP दिया गया है. जोकि कार में ABS और EBD के साथ-साथ फ्रंट और रियर दोनों जगह डिस्क ब्रेक्स दी गई हैं, जिससे बेहतर ब्रेकिंग सुनिश्चित हो सके. और तो और कंपनी के इस कार में बच्चों की सेफ्टी के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स दिया गया है.

नया स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट

कंपनी के इस कार में अब एक नया डेल्टा+ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट देखने को मिलेगा. जोकि इसकी कीमत 16.99 लाख रुपये है, और यह एक्स-शोरूम कीमत है. Maruti Suzuki Grand Vitara की यह वेरिएंट अब मौजूदा Zeta+ और Alpha+ हाइब्रिड ट्रिम्स की रेंज को और भी मजबूत बनाता है.

Maruti Suzuki Grand Vitara में नया ट्रिम एक डुअल पावरट्रेन सिस्टम दिया गया है. जिसमें एक पावरफुल पेट्रोल इंजन,और लिथियम-आयन बैटरी से जुड़ा इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिलेगा.