मारुती कम्पनी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है क्यूंकि भारत भर में मारुती कार बेचने के लिए प्रमुख है और लोग इसे जानते भी है आपको बता दे कि Maruti बाज़ार में अपने शानदार वर्जन आये दिन लांच करते रहती है आज के इस खबर में हम उसी के ऊपर बात करने वाले है और मरुक्ति के एक शानदार कार के बारे में विस्तृत रूप से जानने वाले है.
दरअसल हम बात कर रहे है मारुती कम्पनी के शानदार कार के बारे में जिसका नाम Maruti Alto 800 है यह बाज़ार में धूम मचाये हुए है इस कार की अगर कीमत की बात की अजय तो इसकी कीमत 3 लाख 25 हजार से शुरू होती है और 5 लाकह 13 हजार तक जाती है इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है.
वहीँ इसी के सिमिलर जो कार है जिनमें Maruti Alto K10 का नाम है और दूसरा Maruti S-Presso एवं इसके अलावा Maruti Alto K10 जैसे बेहतरीन कार है नाम है एवं इन सभी की प्राइस भी ठीक इसी के बराबर है.
महज 6 लाख में बेहतरीन माइलेज वाला कार
हमने पिछली दिनों एक पोस्ट लिखा था जिसमें की मारुती की एक शानदार कार Maruti Suzuki Wagon R की चर्चा थी और और उसकी कीमत भी महज 6 लाख रूपये के आस-पास बताई गई थी और सबसे खास बात है की माइलेज 20.09 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम है.
बाकी अगर हम Maruti Alto 800 के इंजन के बारे में अगर बात करें तो यह कार की इंजन भी काफी दमदार है 796 cc की शानदार इंजन के साथ यह बाज़ार में आती है जो की २० से 30 किलोमीटर अच्छे सड़क हो तो माइलेज देने एम् सक्षम है यह कार पेट्रोल एवं सीएनजी डॉन पर चलती है.

Maruti Alto 800 कार के बारे में एक नज़र…
- इंजन – 796 cc
- माइलेज – 22.03 to 26.8 किलोमीटर प्रतिलीटर
- कीमत – 3.25 लाख रुपया
- गियर बॉक्स – मैन्युअल गियर बॉक्स
- सीट – 4 & 5 सीट बैठने की क्षमता
अगर आप चाहे तो मारुती के इस कार को कई कलर में लांच किया गया है जिसे आप बाज़ार से खरीद सकते है जिनमें की सबसे बेहद और आकर्षक कार जो की Solid White कलर में आती है इसके अलावा Granite Grey एवं Mojito Green और Cerulian Blue वहीँ Uptown Red जैसे शानदार कलर में कम्पनी इसे पेश करती है.
लोगों की क्या है राय
लोगों ने इस कार को लेकर अलग-अलग बातें बताई है कई लोगों ने इसकी तारीफ की है जबकि कई लोगों ने कमियां भी बताया है आईये देखते है किन लोगों ने क्या बोला है रणजीत प्रधान के अनुसार….
मारुति ऑल्टो 800 एक कार से कहीं अधिक है: यह व्यावहारिकता, विश्वसनीयता और सादगी का प्रतीक है। कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ, यह भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर आसानी से चलती है, जिससे यह शहर में ड्राइविंग के लिए एक आदर्श साथी बन जाती है और यह लोगों के बजट में भी बिलकुल फिट बैठती है
:- रणजीत प्रधान, ग्राहक