Overview:

: Mahindra XUV700 के कई वेरिएंट हुए सस्ते?
: मार्केट में लॉन्च हुआ Mahindra का एक और कार

भारत में मौजूदा समय में बहुत से कार कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर रही है. लेकिन सबसे उल्ट महिंद्रा कंपनी ने अपनी पॉपुलर Mahindra XUV700 की कीमतों में कटौती की है. Mahindra की यह कार 75 हजार रुपये तक सस्ती हो गई है.

Mahindra XUV700 की खासियत है की यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में आता है. और दोनों ही वेरिएंट मार्केट में शामिल है. Mahindra XUV700 कार 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में मार्केट में आती है.

Mahindra
Mahindra

दोस्तों कुछ दिन पहले ही XUV700 के Ebony एडिशन को ऑटोमेकर्स ने भारतीय मार्केट में उतारा है.

XUV700 हुए सस्ते

महिंद्रा XUV700 के कुछ वेरिएंट की कीमत में 75 हजार रुपये की गिरावट आई है. इसके अलावा महिंद्रा XUV700 के कुछ वेरिएंट्स की कीमत 45 हजार रुपये कम हो गई है. फेमस कार Mahindra XUV700 के AX7 L पेट्रोल AT 7S, AX7 L पेट्रोल AT 6S, AX7 L डीजल MT 7S, AX7 L डीजल AT 7S, AX7 L डीजल MT 6S, AX7 L डीजल AT 6S और AX7 L डीजल AWD AT 7S वेरिएंट्स की कीमत में 75 हजार रुपये की गिरावट आई है.

इसके अलावा Mahindra XUV700 के पांच वेरिएंट्स में भी गिरावट आई है. जिनमे AX7 पेट्रोल AT 7S, AX7 पेट्रोल AT 6S, AX7 डीजल AT 7S, AX7 डीजल AT 6S और AX7 डीजल AWD AT 7S का नाम शामिल है. इसकी कीमत में 45 हजार रुपये की गिरावट आई है. ध्यान देंने वाली बात यह है की Mahindra XUV700 के पेट्रोल और डीजल से चलने वाले एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत में कोई गिरावट नही आई है यानी की बदलाव नहीं हुआ है.

XUV700 का Ebony Edition

Mahindra XUV700 का Ebony एडिशन मार्च महीने 2025 में ही लॉन्च हुआ है, जोकी Mahindra XUV700 के Ebony एडिशन की शुरुआती कीमत 19.64 लाख रुपये है. Mahindra की ये एडिशन टॉप-स्पेक वेरिएंट AX7 औक AX7 L के साथ मार्केट में आया है. इसमें एक खास बात यह है की महिंद्रा XUV700 एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नही हुआ है जिसके कारण कार की शुरुआती कीमत में कोई चेंज नहीं आया है. Mahindra की XUV700 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है.