Overview:

: Scorpio N Z8 L में ADAS के साथ कई साफ्टी फीचर जुड़ गए है.
: सोनी का 12 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम जोड़ा गया है.

Mahindra Scorpio N Z8 L Update 2025: हमारे देश में दो ही SUV सबसे ज्यादा चलते है पहला है महिंद्रा की स्कार्पियो और दूसरा है टोयोटा का Fortuner. स्कार्पियो में कुल 47 वैरिएंट है. मतलब लोग 13 लाख से लेकर 25 लाख तक की प्राइस रेंज में कोई भी स्कार्पियो ले सकते है. जैसे जैसे प्राइस महँगी होगी वैसे वैसे फीचर अच्छे मिलेंगे.

Scorpio N Z8 L में जोड़े गए कुछ नए फीचर

इसी तरह अब Scorpio N Z8 L मॉडल में कुछ नए फीचर को अपडेट किया गया है. यह फीचर इस कार को ज्यादा सेफ और सिक्योर बनाता है. Scorpio N Z8 L को अपडेट करके नया फीचर जोड़ा गया है. Z8 T में साउंड सिस्टम, सीट एडजस्टमेंट जैसे कई फीचर लाये गए है.

कीमत होगी 21.35 lakh रूपये

सबसे पहले यह जान लीजिये की Mahindra Scorpio N Z8 L Update 2025 का यह मॉडल में डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट उपलब्ध है. अब से इस मॉडल की कीमत 21.35 lakh रूपये होगी. रिपोर्ट के मुताबिक 12 नए फीचर जोड़े गए है. सभी के बारे में हम निचे देखेंगे.

इतने सारे वैरिएंट होने से इस स्कार्पियो में इंजन का रेंज भी काफी अलग है. इसमें 1997 cc से लेकर 2198 cc तक इंजन होंते है. किसी मॉडल में 6 लोग बैठ सकते है तो किसी मॉडल में 7 लोग बैठ सकते है.

माइलेज की बात करे तो टॉप एंड माइलेज Mahindra Scorpio N में 15 kmpl के आसपास होती है. सनरूफ के साथ 360 कैमरा की भी व्यवस्था की गई है. सबसे लेटेस्ट बात यह है की 2025 के जून में 3 कलर के प्रोडक्शन को बंद कर दिया गया है. इन तीनों कलर में  red, gold और blue शामिल है.

Mahindra Scorpio N Z8 L Update 2025 में जुड़ने वाले नए फीचर निचे है.
ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम)
ड्राईवर सीट एडजस्ट करना
12 स्पीकर वाली सोनी साउंड सिस्टम

आपको बता दें की ADAS प्रणाली एक ऐसी टेकनिक है जिससे गाड़ी के आसपास के वातावरण की निगरानी करता है. किसी भी तरह के एमरजेंसी में तुरंत ड्राईवर को सतर्क करता है.