Mahakumbh Flight : पिछले कई दिनों में प्रयागराज में कुम्भ का मेला लगा हुआ है आपको बता दे की पिछल्ले २ दिनों में प्रयागराज एअरपोर्ट पर आने वाले विमान की संख्या 100 को पार कर लिया है अभी भी अधिकांस शहर का किराया आसमान को छू रहा है वहीँ टॉप की बात करें तो सबसे अधिक किराया बंगलूरू का बताया जा रहा है रिपोर्ट के मुताबिक 18 फरवरी के लिए एक निजी कंपनी का विमानएक व्यक्ति के लिए 39146 रुपये ले रहा है आप इससे अंदाजा लगा सकते है की इस समय कुम्भ का सफ़र कितना महंगा है.

दरअसल प्रयागराज जाने वाली कोई ट्रेन आपको खाली नहीं मिलेगी हर बड़े स्टेशन से लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज में संगम स्नान के लिए पंहुच रहे है अभी तक यह आकड़ा ५० करोड़ के पार पंहुच चूका है बताया जा रहा है की लगभग हमारे देश के आधे आवादी ने कुम्भ में दुबकी लगा ली है प्रयागराज पर लगातार विमान के आवागमन की रिकॉर्ड बढ़ रहे है हर दिन नया इतिहास बन रहा है.

और सबसे अधिक विमान जो की देश की राजधानी दिल्ली के लिए एक दिन में एवरेज १० विमान प्रयागराज से दिल्ली और दिल्ली से प्रयागराज के लिए आवागमन कर रही है लेकिन लोगों के डिमांड ही इतना है की किराया आसमान छू रहा है अप समझ सकते है की बंगलूरु से प्रयागराज के लिए किराया ४० हजार रुपया है इतना में तो आप विदेश का सफ़र तय कर लेंगे.

आपको एक छोटा डाटा हम शेयर करना चाहते है जिससे आप समझ जायेंगे कितनी डिमांड है महाकुम्भ के समय में ऐसा किसी भी दिन नहीं हुआ जब प्रयागराज से दिल्ली के लिए फ्लाइट का किराया १३ हजार से कम हुआ हो वहीं कुछ ऐसे खास तिथि भी है जब यह किराया बढ़कर २० हजार से भी ऊपर पंहुच गया है अब पिछले २ दिनों में १०० से अधिक विमान लैंड की है लेकिन इतना किराया होने के वावजूद भी लोगों को टिकट आसानी से नहीं मिल रहे है.