Overview:
: V2 Plus की कीमत में 15 हजार रुपये की कमी
इंडियन मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर्स की बहुत ही ज्यादा डिमांड रहती है. जोकि अब Hero ने अपनी Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज की कीमतों में कमी कर दी है. इसका मतलब है की अब कंपनी की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर और ज्यादा सस्ता हो गई है.
Hero की Vida V2 Lite की अब शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 74 हजार रुपये है. जोकि इसकी कीमत में 11 हजार रुपये की गिरावट आई है. और तो और कंपनी के V2 Plus की कीमत में 15 हजार रुपये की गिरावट आई है. जिसके बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 82 हजार 800 रुपये हो गई है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा ये फीचर्स
कंपनी के Vida V2 के बेस Lite मॉडल में 2.2 kWh बैटरी पैक दिया गया है. Hero Vida V2 सिंगल चार्ज में 94 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे तो इसकी टॉप स्पीड 69 kmph है.
Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर कई तरह के स्मार्ट फीचर्स से लैस है, जिसमें 7 इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, रीजन ब्रेकिंग और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं देखने को मिलेगा. Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मैट नेक्सस ब्लू-ग्रे और ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड जैसे कलर में अपना बना सकते है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन-रोड कीमत
hero के Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन अलग-अलग वेरिएंट में मार्केट में आती है. राजधानी दिल्ली में Hero Vida V2 की ऑन-रोड कीमत करीब 79 हजार रुपये है. सबसे खास बात यह है की इसको खरीदने के लिए आप एक बार फुल पेमेंट न करके सिर्फ 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर भी इसे अपने घर ले जा सकते है यानी की फाइनेंस करा सकते हैं.
ध्यान देंने वाली बात यह है की अगर आप hero के Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिल्ली-एनसीआर में 79 हजार रुपये की ऑन-रोड कीमत पर 10 हजार रुपये की डाउन-पेमेंट करते हैं तो आपको 69 हजार रुपये बैंक से लोन लेना होगा.
दोस्तों अगर आप बैंक से 10 प्रतिशत की ब्याज दर से 3 साल के लिए लोन लेते हैं तो इस इसाब से आपको टाइम पीरियड में लगभग 2300 रुपये की EMI भरनी होगी.