Overview:

: vivo S19 Pro की तगड़ी बैटरी 5500 mAh की है
: इस फोन में मिलेंगे आपको 8 जीबी रैम
: इसका डिस्प्ले जो की 6.78 इंच का होगा

Vivo S19 Pro 5G : विवो अपने ग्राहकों के लिए एक से एक बढ़िया स्मार्टफोन बाज़ार में लेकर आते रहती है वहीँ एक बार फिर से विवो ने तगड़ा फोन लांच कर दिया है दरअसल हम बात कर रहे है Vivo S19 Pro 5G के बारे में चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से…

वैसे तो इस मोबाइल में कई सारे खासियत है लेकिन मूल रूप से जो चीजें है अगर उसके बारे में बात करें तो उनमें इस मोबाइल का RAM 8 जीबी का है साथ ही इसका डिस्प्ले जो की 6.78 इंच का अम्लोयेद कर्व डिस्प्ले है 50 MP Wide Angle Primary Camera जो की रियर होगा.

साथ ही फ्रंट कैमरा की अगर बात किया जाए तो इस मोबाइल में 50 MP Wide Angle Lens लगा हुआ है इसके अलावा अच्छे क्वालिटी में विडियो रिकॉर्ड करने के लिए 4k @30 fps Video Recording फंक्शन भी दिया गया है.

दमदार है इसका बैटरी…

आपको बता दे की vivo S19 Pro की बैटरी बेहतरीन है जो की 80W Flash Charging के साथ उपलब्ध है और इसकी बैटरी 5500 mAh की है यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर आराम से दो दिनों तक चलेगी.

अगर अप और मजबूत बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन खोज रहे है तो आपके लिए Vivo V50e का फोन बढ़िया हो सकता है जो की 8GB RAM और 90W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है.

क्या होगी Vivo S19 Pro 5G की कीमत

अगर हम विवो के इस धाकड़ मोबाइल फोन की बात करें तो विवो की यह मोबाइल आपको 30,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाली है.

Competitors For vivo S19 Pro

इसके कम्पीटीटर में भी कई फोन आ चूका है जीनें की मूल रूप से vivo V40 है इसके अलावा इस लिस्ट में OPPO Reno12 Pro का भी नाम शामिल किया गया है और vivo V30e भी है इन सभी फोन का बाज़ार में खूब बोलबाला है.