Jio New Recharge Plan : अगर आपके पास भी जिओ का सिम है आप भी जिओ यूजर है तो ये खबर आपके लिए बहुत ख़ास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है जिओ के एक तगड़ी प्लान के बारे में दरअसल जिओ ने धीरे से एक १०० रूपये वाला सस्ता प्लान लांच कर दिया है..

आपको बता दे कि इस प्लान में आपको 90 द‍िनों के ल‍िए Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा और उसके साथ ही 5GB डेटा भी मिलेगी वहीँ इस प्लान लेने के बाद आप स्‍मार्ट टीवी या स्मार्टफोन पर 1080p र‍िजोल्‍यूशन तक Jio Hotstaर पर लाइव स्ट्रीमिंग भी आसानी से देख पायेंगे.

वहीँ इसके अलावा जिओ के दुसरे प्लान में आपको वॉइस काॅल, SMS और डेटा बंडल मिलेगा यह प्लान उन लोगों के लिए विशेष कर लाभदायक होगा जो लोग स्ट्रीमिंग के लिए इन्टरनेट डाटा का टेंशन में रहते है वहीँ इस प्लान को आप आसानी से जिओ के अधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते है.

Jio New Recharge Plan

वहीँ दोस्तों नया जो रिचार्ज प्लान है वो सिर्फ डाटा ओनली प्लान है और इसमें आपको वॉइस कॉल‍िंग या SMS सर्व‍िस नहीं दी जायेगी सिर्फ डाटा सेवा दिया जाएगा. जिसमें की यूजर कई चीजें आसानी से देख सकते है.

वहीँ इसके अपेक्षा ज‍ियो के ही 149 रुपये वाले प्‍लान से अगर आप रिचार्ज करेंगे तो उसमें ज‍ियो हॉटस्‍टार को आप स‍िर्फ मोबाइल पर ही आसानी से ज‍ियो हॉटस्‍टार को आप मोबाइल आर देख पायेंगे. जो की 299 रुपये के प्‍लान में मल्‍टी ड‍िवाइस स्र्रिमिंग मिलेगी और ऐसे देखा जाए तो 100 रुपये वाले प्लान की तुलना में 299 वाला प्लान बेहतर है.

अगर आप क्रिकेट प्रेमी है तो ऐसे में आपको क्रिकेट देखने में अधिक रूचि है तो आपको जिओ का शानदार 195 रुपये का क्रिकेट डेटा पैक ले लेना चाहिए जिसमें 90 दिनों के लिए Jio Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ 15GB डेटा भी इस प्लान के जरिये आपको मिलेगा.