दोस्तों अगर आप iPhone 16 Plus को अपना बनाने की सोच रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. ध्यान देंने वाली यह है की Flipkart पर इस मार्केट में लोकप्रिय iPhone पर ₹16,000 से ज्यादा की भारी छूट मिल रही है.
आपको बता दे की कीमत में iPhone 16 Plus की कीमत में गिरावट के बाद यह फोन उन यूजर्स के लिए और भी आकर्षक विकल्प बन गया है, जो Apple के प्रीमियम एक्सपीरियंस का आनंद लेना चाहते हैं. तो चलिए जानते है ऑफर की पूरी जानकारी.
दोस्तों iPhone 16 Plus इंडियन मार्केट में ₹89,900 की कीमत पर लॉन्च हुआ था. जोकि अभी Flipkart इस iPhone 16 Plus फोन पर ₹10,901 की छूट दे रहा है, जिससे iPhone 16 Plus की कीमत घटकर ₹78,999 हो गई है.
इतना ही नही दोस्तों HSBC बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ₹5,000 इसके अलावा EMI ट्रांजैक्शन पर ₹5,500 की अतिरिक्त छूट भी दिया जा रहा है.