International Flight : बिहार में इस समय कोई भी ऐसा एअरपोर्ट नहीं है जहाँ से अंतराष्ट्रीय उड़ान उडती हो चाहे पटना हो या दरभंगा फिर गया एअरपोर्ट आपको अगर विदेश कहीं भी जाना है तो आपको शहर की तरफ रुख मोड़ना होगा चाहिए दिल्ली हो या मुंबई बहुत दिनों से लोगों की मांग है की पटना से भी यह सेवा शुरू किया जाए.

दरअसल पहले बहुत दिनों की बात है पटना से अंतराष्ट्रीय हवाई सेवा थी एक बार जब दिल्ली-काठमांडू फ्लाइट के हाइजैक होने के बाद यह सेवा बंद किया गया है आपको बता दे की पटना से काठमांडू के लिए वर्ष वर्ष 1999 तक यह सेवा थी लेकिन अब बंद है.

लोगों की मांग है खाड़ी देश के लिए शुरू हो विमान…

हलांकि बिहार से खाड़ी देशों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की अत्यधिक संख्या में मांग है लोग मांग रहे है की बिहार के पटना एअरपोर्ट से गल्फ कंट्री के लिए यह वयवस्था शुरू किया जाए क्यूंकि बिहार से अधिक संख्या में लोग विदेश जाते है खासकर गोपालगंज, सिवान, एवं छपरा साइड के लोग अधिक संख्या में जाते है.

अगर एअरपोर्ट शुरू हो जाती है और इन्टरनेशनल विमान उड़ने लगेंगे तो लोगों का सफर आसान हो जाएगा. वहीँ पिछले २० साल से अधिक से पटना एअरपोर्ट का नाम सिर्फ अंतराष्ट्रीय एअरपोर्ट नाम का ही रह गया है बाकी काम तो अभी तक अंतराष्ट्रीय के रूप में कुछ नहीं है.

साल-दर साल बढ़ रहे यात्री की संख्या

हर साल लाखों की संख्या में पटना एअरपोर्ट से ट्रेवल करने वाले की संख्या बढती है पिछले कुछ ही सालों में लाखों-लाख की संख्या में यात्री बढे है हलांकि दरभंगा एअरपोर्ट बनने से कुछ दवाब कम हुआ है लेकिन अभी भी बहुत है..

वर्ष यात्री की संख्या
2011-12 10 लाख 21 हजार 544
2023-24 34 लाख 40 हजार 450

वहीँ बता दे की आज से लगभग पाच से छह साल पहले तक गो-एयर की सबसे अधिक फ्लाइट रहती थी वहीँ सबसे अधिक फ्लाइट इंडिगो की हैं और कुछ दिनों पहले ही एयर इंडिया की भी फ्लाइट शुरू किया गया है वहीँ एअरपोर्ट पर किसी भी विमान के रुकने का अधिकतम समय महज 30 से 50 मिनट तक ही है.

वहीँ अच्छी बात यह है की नया टर्मिनल भवन के शुरू होने के बाद से यह टाइमिंग बढ़ेगा और कई चीजें में सुधाएगी नए टर्मिनल में यात्रियों को भी कई के ख़ास सुविधा मिलेंगे रात के समय में भी विमान को ठहरने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी ठहराव, धुलाई और रखरखाव, पार्किंग एवं सफाई के लिए भूमिगत सीवरेज सिस्टम का निर्माण कर लिया गया है.