Overview:

: मारुती ने पेश की शानदार कार
: कम बजट में बेहतर मिलेगा फीचर्स
: मारुती की यह 7 सीटर कार खूब भा रहा सबको

Maruti Ertiga : मारुती कार भारत के लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है मारुती की कार को फॅमिली कार भी लोग आम भाषा में कहते है आराम से आप सपरिवार इस कार में बैठकर कहीं जा सकते है यह 7 सीट कार होती है जो की 7 लोग आराम से इसमें बैठ सकते है.

दरअसल हम बात कर रहे है मारुती सुजुकी के एर्तिगा ब्रांड के बारे में मारुती की यह ब्रांड जो की आपके बजट में भी फिट बैठने वाली है इस कर की कीमत 8.84 हजार से 13.13 हजार के बीच में होने वाली है. अलग-अलग वेरिएंट के अलग-अलग प्राइस है जो निम्न है…

Variants & Ex-Showroom price

  • Ertiga LXi – Rs. 8.84 Lakh
  • Ertiga VXi (O) – Rs. 9.93 Lakh
  • Ertiga VXi (O) CNG – Rs. 10.88 Lakh
  • Ertiga ZXi (O) – Rs. 11.03 Lakh

इस कार की माइलेज जो की 20.51 कोलिमीटर प्रतिलीटर की होने वाली है यह कार मिडिल क्लास परिवार के लिए ख़ास माना गया है जो की कोई भी मिडिल क्लास परिवार आसानी से ले सकते है वहीँ इसके सर्विस भी बेहतरीन बताया गया है.

वहीँ मारुती की एक और कार है जो की साधारण लोगों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है यह कार कई कलर में आये है जिनमें की Pearl Arctic White और Splendid Silver एवं Pearl Metallic Auburn Red के साथ Pearl Metallic Oxford Blue और Dignity Brown का नाम भी शामिल है.

एर्टिगा के समान कारें….

  • Toyota Rumion – Rs. 10.54 Lakh
  • Kia Carens – Rs. 10.60 Lakh
  • Renault Triber – Rs. 6.10 Lakh
  • Maruti XL6 – Rs. 11.71 Lakh
  • Maruti Brezza – Rs. 8.69 Lakh

मारुती के एक और कार जो कीअच्छी कीमत में आपको मिल जायेगी नाम है Maruti Baleno मिडिल क्लास लोगों के लिए बेहतरीन है यह कार अधिक जानकारी के लिए आप मारुती के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.