Overview:

: Hyundai Exter CNG की एक्स शोरूम कीमत 7.50 लाख रुपये है.
: Tata Punch CNG की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपये है.

इंडियन मार्केट में बहुत से ऐसे कारे उपलब्ध है जो कम कीमत में बढ़िया माइलेज देती है. ऐसा बहुत बार देखा गया है जब लोग दो गाड़ी के बीच में ही कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन-सी गाड़ी उनके लिए बेस्ट रहेगा.

आज हम आपको Hyundai Exter और Tata Punch के बीच कई अंतर बताने वाले है, जिनमे कीमत, फीचर्स और इंजन के बारे में चर्चा करने वाले है. इससे आप यह खुद डिसाइड कर सकेंगे की आपके लिए कौन सी कार बेस्ट रहेगी.

Hyundai Exter CNG
Hyundai Exter CNG

पावरट्रेन

Hyundai Exter कार में Hy-CNG Duo में 1.2 लीटर का बाई-फ्यूल इंजन लगाया गया है. Hyundai के इस कार के इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है. इसके अलावा इंजन 69 पीएस की मैक्स पावर के साथ 95.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. Hyundai का कहना है की ये नई सीएऩजी कार 27.1 किमी तक का माइलेज देने में सक्षम है.

वही Tata Punch सीएनजी की बात करें तो Tata के इस कार में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन लगा हुआ है. कार में इंजन 73.5 पीएस की अधिकतम पावर के साथ 103 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. खास बात यह है की Tata Punch में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया गया है. दोस्तों इंजन के लिहाज से देखा जाए तो टाटा पंच सीएनजी में ज्यादा ताकतवर इंजन दिया गया है.

Tata Punch
Tata Punch

फीचर्स

Hyundai Exter के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें स्‍मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी टेल लैंप, एलईडी डीआरएल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, बडा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिया गया है. जो कार के लुक को तगड़ा बना देती है.

Tata Punch सीएनजी कार की बात करे तो इसमें ट्राई एरो फिनिश फ्रंट ग्रिल, सी पिलर, माउंटेड डोर हैंडल, स्टाइलिश टर्न इं‍डीकेटर, ओआरवीएम, मैनुअल एसी, बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स दिया गया है. इसके अलावा इसमें 2 एयरबैग और चार स्पीकर भी दिया गया है.

कीमत 

Hyundai Exter के EX Dual CNG वे‍रिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.50 लाख रुपये है. जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट के SX Dual Knight CNG की कीमत 10.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. और सबसे खास बात यह है की टाटा पंच सीएनजी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपये है और इसकी मैक्सिमम कीमत 9.85 लाख रुपये है.