Overview:
: 55 किलोमीटर प्रतिलीटर की बेहतरीन माइलेज देगी.
: 123.94 cc का है दमदार इंजन
Honda Shine 125 : हौंडा कम्पनी आज भारतीय बाज़ार में कब्ज़ा किये हुए है अधिकांस लोगों की पहली पसंद बनी हुई है आज के इस खबर में हम बात करने वाले है Honda Shine 125 बाइक के बारे में जिसे कम्पनी ने हाल ही में नए लुक के साथ लांच किया है.
Shine Key Space :
- Engine Capacity – 123.94 cc
- Mileage – 55 kmpl
- Transmission – 5 Speed Manual
- Kerb Weight – 113 kg
- Fuel Tank Capacity – 10.5 litres
- Seat Height – 791 mm
हौंडा की यह नई बाइक दमदार इंजन के साथ बाज़ार में पेश किया गया है इसमें कई तरह के बेहतरीन चीजें दी गई है आगर इसकी इनजन की हम बात अक्रें तो Honda Shine 125 में अब भी वही 123.94 सीसी का दमदार इनजन दिया गया है.
वहीँ इसके अलावा 10.7 PS की पावर और 11 Nm टॉर्क निकालता है हौंडा की यह Shine 125 बाइक यह बाइक लोगों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है यह लम्बी यात्रा के लिए भी बेस्ट माना जाता है.

क्या-क्या होगी ख़ास…
बाकियों से इस बाइक को अलग माना जाता है जैसे कि एसीजी के साथ साइलेंट स्टार्ट, ईएसपी टेक्नोलॉजी, के साथ डीसी हेडलाइट का सिस्टम और इसे खास बनाता है.
क्या होगी इसकी कीमत
इस बाइक की अगर कीमत की बात करें तो ड्रम और डिस्क बाइक की कीमत जो की अलग-अलग है ड्रम बाइक की कीमत थोड़ा कम और डिस्क बाइक की कीमत थोड़ा अधिक होती है ड्रम वेरिएंट की कीमत 84,493 रुपये वहीँ डिस्क वाली की कीमत 89,245 रुपये रखा गया है.
साथ ही अगर आपको एक साथ यह बाइक बजट में फिट नहीं बैठ रहा है तो अप चाहे तो इसे EMI पर भी खरीद सकते है जो की इसके लिए पहले 8 हजार का डाउनपेमेंट जमा करना होगा उसके बाद बैंक 9.7% ब्याज दर पर तीन साल के लिए लोन देगा इसको आपको 3 साल के अन्दर चुकाना है ₹2,867 की EMI प्रतिमाहिना की दर से…