Honda Activa 7G : हौंडा कम्पनी सबसे पुराने कम्पनी में से एक कम्पनी है यह कम्पनी आज के समय में किसी परिचय का मोहताज नहीं है आज के इस खबर में हम चर्चा करने वाले है Honda Activa 7G के फीचर्स और बढ़िया लुक के बारे में जो की इसके इंजन पॉवर और परफोर्मेंस के बारे में बताती है.

आपको बता दे कि यह बाइक Honda Activa 7G जो की बेहतर इंजन क्षमता के लिए जानी जाती है और स्कूटर की क्षमता 110 cc की है वहीँ इसका डिजाइन एवं शानदार परफोर्मेंस जो की पहले वाली से बेहतर के साथ आती है.

Honda Activa 7G

इसके अलावा हौंडा को 2 बीके आने वाली भी है जिनमें की Honda PCX 125 जो की ब्लैक कलर में आती है और इसकी कीमत ₹ 85,000 रूपये है यह बाइक उम्मीद है की जुलाई तक आ सकती है.

दूसरा को अपकमिंग बाइक है उनमें Honda CBR300R है इसकी कीमत उससे अधिक है जो की ₹ 2,00,000 रूपये है इस बाइक की भी आने की उम्मीद Jul 2025  है.

तीसरे नंबर पर Honda CBR300R का नाम शामिल है इसका प्राइस लगभग ₹ 2,00,000 – ₹ 2,29,999 रूपये के आस-पास है इसके लांच होने की एक्सपेक्टेशन डेट Jul 2025 ही है.

Honda Activa 7G की हाईलाइट Expectation

  • Mileage – 48 kmpl
  • Engine – 110.3 cc
  • Power – 8.02 PS @ 6500 rpm
  • Top Speed – 82 kmph
  • Torque – 9.8 Nm @ 5500 rpm
  • Weight – 111 kg

कुछ ही दिनों पहले बाज़ार में Honda Hornet 2.0 का नया मॉडल लांच किया गया है जिसकी कीमत कीमत  1.4 लाख रूपये है और यह बाइक भी बाज़ार में तहलका मचा रही है.

हौंडा की यह बाइक Honda Activa 7G को इस तरह से डिजाइन ही किया गया है की यह लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और उससे भी ख़ास बात है की इस बाइक को युवा वर्ग के लोग बहुत पसंद करते है.

इसकी सीट को एक अलग सरचना में डिजाइन किया गया अहि जिसपर बैठने के बाद आपको आराम की अनुभूति होगी चाहे कितना भी बाइक चला ले लेकिन आप थकेंगे नहीं. वहीँ लम्बे यात्रा भी इस बाइक से आसानी से कर पायेंगे आप.

आखिरी में चलते-चलते हम Honda Activa 7G की कीमत के बारे में बात कर ले तो यह बीके की कीमत लगभग ₹75,000 से ₹85,000 के बीच होने वाली है. वहीँ माइलेज के बारे में बात करें तो यह बाइक एक बार में आराम से 40 से 50 किलोमीटर का साफर तय कर लेगी.