Overview:

: हौंडा के यह बाइक 127.5 kmpl की देती है अच्छी माइलेज
: इसकी कीमत ₹ 80,000 - ₹ 90,000 के बीच में होगी
: यह 2 वेरिएंट 110 सीसी और 125 सीसी इंजन क्षमता के साथ आती है

Honda Activa 7G : बाज़ार में एक से एक हर कम्पनी की बाइक और स्कूटर है इसी कड़ी में हौंडा ने भी तगड़ा स्कूटर अपने लोगों के लिए पेश किया है Honda Activa 7G नाम तो सुने ही होंगे जितनी यह स्कूटर देखने में खुबसूरत है उतना इसका फीचर्स भी लाजवाब है.

Activa 7G Key Highlights

  • Engine Capacity – 110 cc
  • Mileage – 127.5 kmpl
  • Estimated Price – ₹ 80,000 – ₹ 90,000
  • Expected Launch Date – Sep 2025

हौंडा कम्पनी की यह स्कूटर लोगों को खूब पसंद आ रही है अब यह हीरो को कदा टक्कर दे रही है होंडा कंपनी होंडा एक्टिवा 7g को लॉन्च करने की योजना बने जा रही है उम्मीद है की यह स्कूटर इस साल तक लांच कर दी जायेगी.

Honda Activa 7G

हौंडा की इस स्कूटर की अगर बात की जाए तो यह स्कूटर जो की 110 सीसी और 125 सीसी इंजन क्षमता के साथ लांच होगी. इसके अलावा डीएक्स वेरिएंट होगा इंजन में तो कोई भी बदलाव देखने को मिलेगा.

और साथ ही Honda Activa मेंऔर कई तरह के बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे जिनमें की डिजिटल टच स्क्रीन डैशबोर्ड मिलेगा हमें जिसमें हमें नेवीगेशन मोबाइल कनेक्टिविटी फीचर्स कॉल एसएमएस अलर्ट जैसी कई तरह के बेहतरीन सुविधा होगी.

और सबसे खास बात यह है की यह स्कूटर आराम से मिडिल क्लास के लोगों के बजट में बिलकुल फिट भी बैठने वाली है इस स्कूटर का ऑन रोड प्राइस ₹ 80,000 – ₹ 90,000 रुपया होने वाली है आप चाहे तो EMI पर भी इसे ले सकते है.